जनसेवाओं का बेहतर प्रबंधन हमारी प्राथमिकता- शेखावत

जोधपुर एवं फलोदी जिलों की दिशा समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),जनसेवाओं का बेहतर प्रबंधन हमारी प्राथमिकता- शेखावत।जोधपुर व फलोदी जिले की विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की वर्ष 2024-25 की त्रैमासिक संयुक्त बैठक सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, कार्यक्रमों एवं लोक कल्याणकारी अभियानों की प्रगति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

लोक सेवाओं के प्रबंधन और जनहित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल:-
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जोधपुर एवं फलोदी में संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर निरंतर निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि लोक सेवाओं और नागरिक सुविधाओं का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क निर्माण के दौरान पाइप लाइन या अन्य यूटिलिटी क्षतिग्रस्त न हों,इसके लिए विभागों के मध्य समन्वय स्थापित किया जाए तथा यूटिलिटी शिफ्टिंग की एकीकृत योजना के अनुरूप कार्य किया जाए ताकि आमजन को असुविधा न हो। उन्होंने जिलों की सड़कों के पेचवर्क कार्य को दिवाली से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इंदिरा गांधी नहर के तृतीय चरण को इसी वर्ष करें पूर्ण
केंद्रीय मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए बंद पड़े हैंडपंपों और ट्यूबवेलों को शीघ्र क्रियाशील करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि पेयजल से संबंधित सभी योजनाओं की सूक्ष्म स्तर पर समीक्षा की जाए तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तृतीय चरण को इसी वर्ष पूर्ण किया जाए ताकि क्षेत्र में जल प्रबंधन सुदृढ़ हो।

स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें
बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने,प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त को सीवरेज प्रणाली के सुधार,साफ-सफाई सुनिश्चित करने और अतिक्रमण पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

कृषि,ग्रामीण विकास और किसान कल्याण सरकार की प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि क्षेत्र में सुधार और आधुनिक तकनीकों के प्रयोग से किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास निरंतर जारी हैं। पशुपालन विभाग के अधिकारियों से लंबी स्किन डिजीज के संबंध में जानकारी ली तथा सुनियोजित टीकाकरण करने के निर्देश दिए।

आधारभूत सुविधाओं के विकास में जन-प्रशासनिक समन्वय आवश्यक
उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों की सभी आंगनबाड़ियों में शौचालय, पेयजल और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। शासन-प्रशासन को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय रखते हुए जनता के हित में योजनाओं का कार्यान्वयन करना चाहिए तथा जहां बाधाएं आएं,उन्हें संवाद और सहयोग से दूर किया जाए।

विकसित भारत’ के निर्माण के लिए सरकार कृतसंकल्प-जोगाराम पटेल
संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य के प्रति दृढ़संकल्पित है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के समन्वय से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और जनता से जुड़ी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया संज्ञान

विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा
जिला कलेक्टर जोधपुर गौरव अग्रवाल एवं फलोदी की जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने अपने-अपने जिलों में संचालित प्रमुख योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। महात्मा गांधी नरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी),स्वच्छ भारत मिशन,जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,कृषि विकास योजनाएं,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,स्मार्ट सिटी मिशन,डिजिटल इंडिया,उज्ज्वला योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल,जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली,सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई,बिलाड़ा विधायक अर्जुनराम गर्ग,भोपालगढ़ विधायक गीता बरबड सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं जोधपुर-फलोदी के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026