जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एकलव्य आर्चरी एकेडमी के तीरंदाजों का श्रेष्ठ प्रदर्शन

जोधपुर,जिला तीरंदाजी एसोसिएशन द्वारा 28,29 अगस्त को जिला स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य आर्चरी एकेडमी शिकारगढ़ आयोजित की गई जिसमें एकलव्य आर्चरी एकेडमी के तीरंदाजों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता अकादमी के इंडियन राउंड बालक वर्ग में 30 मीटर में आदित्य भाटी ने स्वर्ण पदक जीता व बबलू ने कांस्य पदक जीता। 20 मीटर में आदित्य भाटी ने रजत पदक व बबलू ने कांस्य पदक जीता और रिकर्व राउंड में तेजस ने स्वर्ण पदक जीता।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आदित्य भाटी, बबलू,भविष्य वैष्णव,तेजस, निधि सैनी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। ये खिलाड़ी धौलपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर तीरंदाजी सचिव घनश्याम खींची व एकलव्य आर्चरी एकेडमी के डायरेक्टर ओमप्रकाश गुज़र, एओ कोच पारस राम,राहुल ननोमा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत की कामना की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews