beniwal-reached-the-strike-of-kamtha-mazdoor-union-showered-flowers-from-jcb

कमठा मजदूर यूनियन के धरने पर पहुंचे बेनिवाल,जेसीबी से की गई पुष्प वर्षा

जोधपुर,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रिमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल आज जोधपुर पहुंचे। यहां मीडिया से संवाद करते हुए उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर कई निशाने साधने के साथ आरोप लगाया। उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर भी बजरी को लेकर बयानबाजी की। दोनों पार्टियों पर बजरी महाघोटाला करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को भी कोसा। बेनिवाल बजरी की रॉयल्टी राशि बढ़ाने के विरोध में बजरी यूनियन की ओर से कलेक्ट्रेट पर दिए जा रहे धरने में शामिल होने आए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में यह सब हो रहा है। अपराध तो बढ़ ही रहे हैं अब बजरी का खेला चल रहा है।

ये भी पढ़ें- स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए 272 करोड़ रुपए मंजूर

बजरी के खिलाफ आरएलपी ने हल्ला बोल अभियान चला रखा है। जरूरत पड़ी तो राजधानी को भी घेरा जाएगा। ईडी से बजरी घोटले की जांच करवाई जाएगी। सरकार कमठा मजदूरों की सुन नहीं रही है और भाजपा का कोई नेता इसको लेकर नहीं बोल रहा है। जनता की कोई सुनवाई नहीं है।

इससे पहले बेनिवाल के जोधपुर पहुंचने पर यहां कलेक्ट्रेट पर जेसीबी से पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने धरनास्थल पर कमठा मजदूर यूनियन के लेागों को संबोधित भी किया और कहा कि आरएलपी उनके साथ है। बजरी महाघोटाले को लेकर राजधानी को घेरने की चेतावनी दी और इसकी ईडी से जांच कराने को भी कहा। उन्होंन कहा कि प्रदेश में माफिया हावी है। बजरी ठेकेदार के साथ बीजेपी और कांग्रेस के नेता पार्टनर हैं। कोई भी नेता बजरी माफिया के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं दिखा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

बजरी घोटले को लेकर दस्तावेज मिले

बेनिवाल ने धरनास्थल पर संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास कई ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं। यहां राजस्थान में देश का सबसे बड़ा बजरी घोटाला हुआ है। इसमें बीजेपी के नेता भी शामिल हैं। बजरी घोटाले की जांच ईडी से करवाने की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा। इसके लिए ईडी ऑफिस का घेराव भी करेंगे। ईडी को सारे वो कागज देंगे जिससे कांग्रेस और बीजेपी की पोल खुलेगी। आज प्रदेश में जो हालात है उसके लिए कांग्रेस और बीजेपी जिम्मेदार हैं।

ये भी पढ़ें- एमडीएमएच के हृदयरोग विभाग को जड़ से शुरू करने वालों का किया सम्मान

कीमतों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन 

बजरी की महंगी कीमतों को लेकर बजरी ट्रक यूनियन ने हड़ताल की घोषणा कर रखी है। इसके चलते पिछले 4 सप्ताह से निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों को कोई काम नहीं मिल रहा है। दिहाड़ी मजदूरी कर पेट पालने वाले इन परिवारों को परेशान होना पड़ रहा है। कुछ दिनों पूर्व भी एडीएम को बजरी की महंगी कीमतों को लेकर ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन में आरोप लगाया कि बजरी की अवैध रूप से अधिक रॉयल्टी वसूली जा रही है।

कलेक्ट्रेट पर जोरदार स्वागत

सांसद एवं आरएलपी सुप्रिमो हनुमान बेनिवाल का धरनास्थल पर जोरदार स्वागत किया गया। जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई और बेनिवाल जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews