मरने से पहले घर वालों का फोन कर कहा-टांके में कूद रहा हूं

  • घरवालों ने समझा नाटक रहा है
  • आखिरकार शव टांके में मिला

जोधपुर, शहर के निकट दइकड़ा का रहने वाला एक युवक मरने से पहले अपने घरवालों को पहले मोबाइल पर संदेश भेजे फिर कहा कि अब टांके में कूद रहा हूं। घरवालों ने मजाक या नाटक समझ लिया। आखिरकार उसने टांके में कूद कर अपनी जान दे दी। सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर शव को बाहर निकाला गया। आने वाले दिनों में उसका मुकलावा भी होने वाला था। बचपन में शादी हो रखी थी। बनाड़ थानाधिकारी सीता राम खोजा ने बताया कि दइकड़ा का रहने वाला 20 साल का सुभाष पुत्र जगाराम मेघवाल की शादी वर्ष 2013 में हो रखी थी। आने वाले दिनों में घरवाले मुकलावा की तैयारी कर रहे थे। वह बासनी औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरी करता था।

10 अक्टूबर को उसने घरवालों को जान देने की बात की और निकल गया था। बाद में वह खेत के नजदीक ही एक बड़े पानी के टांके के पास में पहुंचा। वहां से घरवालों को मोबाइल पर पहले संदेश भेजे फिर कहा कि जान दे रहा हूं। इतना क कहकर मोबाइल वहीं पर रखने के साथ चप्पल उतार दिए। फिर पानी में कूद गया। इस घटनाक्रम को घरवालों ने उसका नाटक समझ कर लिया और बेफ्रिक हो गए। शाम तक नहीं लौटा तब पता लगा कि टांके पास में चप्पल और मोबाइल पड़ा है। फिर भी घरवालों को विश्वास नहीं हो पाया।
मगर बाद में पानी में इसकी तलाश करवाई, रात होने पर पता नहीं चल पाया। सोमवार को सिविल डिफेंस की टीम बुलाकर उसकी पानी में तलाश कररवाई गई तब शव बाहर निकाला गया। घटना में उसके रिश्तेदार दिनेश मेघवाल की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews