मानवीय स्वभाव एवं मनोभावों का खूबसूरत और सहज चित्रण हुआ नाटक त्रियात्रा में

29वां ओम शिवपुरी नाट्य समारोह

जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय 29 वें ओमशिवपुरी नाट्य समारोह के दूसरे दिन क्युरियो जयपुर की नाट्य प्रस्तुति “त्रियात्रा” गगन प्रियदर्शिनी मिश्रा के कुशल निर्देशन में प्रस्तुत की गयी। नाटक में परम्परागत नाटकों से अलग तीन कथाओं के एक कोलाज के माध्यम से तीन देशों के तीन लेखकों, जिसमें कि अमेरिका के ओ.हेनरी की ‘बारबर शॉप’, भारत के गगन मिश्रा की ‘अंत की शुरूआत’ और रशिया के मक्सिम गोर्की की ‘उसका प्रेमी’ इन तीन अलग-अलग कथाओं को एक सूत्र में पिरोते हुए तीनों ही कथाओं में छिपे मानवीय स्वभाव एवं मनोभावनाओं का बेहद खूबसूरत और सहज चित्रण प्रस्तुत किया गया।

मानवीय स्वभाव एवं मनोभावों का खूबसूरत और सहज चित्रण हुआ नाटक त्रियात्रा में

हेनरी की कथा हमें हास्य रस की यात्रा कराती है तो गगन का नाटक एक लेखक के सृजन के नाम पर हो रहे झूठ के तथ्य को दर्शाता है, वहीं मैक्सिम गोर्की की कथा शृंगार और करुण रस में डुबोती है। तीनों ही कथाओं में समाज के साधारण से लगने वाले पात्रों को अपनी रचना का केन्द्र बनाकर जीवन की गहरी एवं अर्थपूर्ण समीक्षा की गयी है जो देश, काल व अन्य सीमाओं के अवरोधों के परे सिर्फ मानवता को प्रमुखता देता है । मंच पर मिस्टर बार्बर, मिस्टर स्टूडेंट के रूप में कपिल शर्मा, वृद्ध व्यक्ति किरदार-अभिषेक झांकल,टेरेसा लेडी कस्टमर-प्रियदर्शिनी मिश्रा, पिल्लङ्गकेट-गगन मिश्रा, लेखक महमूद अली, मंजुला- पूजा जोशी, मिस्टर बोल- अंशुल अवस्थी तथा कोरस में कमलेश चौधरी, अयोग चतुर्वेदी,कनक शेखावत व कमल जांगिड़ ने अपने अभिनय से किरदारों को जीवंत किया।

नाटक की प्रकाश परिकल्पना शहजोर अली,रूप सज्जा – सूर्यभान तथा सेट डिजाइन अभिषेक व महमूद ने किया।
नाटक के प्रारम्भ में अकादमी सचिव अनिल जैन ने निर्देशक द्वय गगन- प्रियदर्शिनी मिश्रा को बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम प्रभारी अरुण पुरोहित ने बताया कि सोमवार 18 अक्टूबर को जोधपुर की नाट्य प्रस्तुति कितनी क़ैदें रमेश भाटी के निर्देशन में मंचित किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews