द्वितीय प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू

  • जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन
  • 8 लिफ्ट व 2 एस्केलेटर्स होंगे स्थापित
  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प
  • एयर कॉनकोर्स से जुड़ेंगे रेलवे का मुख्य स्टेशन और द्वितीय प्रवेश द्वार
  • द्वितीय प्रवेश द्वार पर भी उपलब्ध होगी अनारक्षित टिकट की सुविधा, खुलेंगे पीआरएस काउंटर

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),द्वितीय प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन के व्यापक पुनर्विकास के अंतर्गत द्वितीय प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण का कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ कर दिया गया है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद यात्रियों को अत्याधुनिक,सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन का लगभग 474 करोड़ रुपये की लागत से मेगा रिडेवलपमेंट किया जा रहा है। इस योजना में स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग के साथ- साथ द्वितीय प्रवेश द्वार का भी समग्र रूप से पुनर्विकास किया जा रहा है। वर्तमान में द्वितीय प्रवेश द्वार पर निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।

डीआरएम ने बताया कि द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर निर्माण कार्य दो चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण में प्रवेश द्वार की चार मंजिला नई बिल्डिंग का ढांचागत निर्माण पूर्ण किया जा रहा है। इसके पश्चात दूसरे चरण में फिनिशिंग एवं सौंदर्यीकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई आधुनिक नवाचार शामिल किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से द्वितीय प्रवेश द्वार की नई बिल्डिंग में कुल 8 लिफ्ट एवं 2 एस्केलेटर्स स्थापित किए जाएंगे। इससे सामान्य यात्रियों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों,दिव्यांगजनों,महिलाओं एवं बच्चों को विशेष सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त द्वितीय प्रवेश द्वार के भूतल पर अनारक्षित टिकट तथा आरक्षण काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, जिससे यात्रियों को टिकट संबंधी कार्यों में सहूलियत मिलेगी।

डीआरएम बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग और द्वितीय प्रवेश द्वार की बिल्डिंग को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयर कॉनकोर्स के माध्यम से आपस में जोड़ा जाएगा। इससे स्टेशन के दोनों ओर से आने-जाने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में आसानी होगी और भीड़ प्रबंधन में भी सुधार होगा।

थाईपूसम मेले पर 3 जोड़ी ट्रेनों का मेनमरूवतूर में अस्थाई ठहराव

उन्होंने कहा कि पुनर्विकास कार्य पूर्ण होने के बाद जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन आधुनिक यात्री सुविधाओं, बेहतर कनेक्टिविटी और आकर्षक स्वरूप के साथ पश्चिमी राजस्थान का एक प्रमुख और मॉडल रेलवे स्टेशन बनकर उभरेगा,जिससे क्षेत्र के यात्रियों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा। रेलवे स्टेशन का द्वितीय प्रवेश द्वार शहर के रातानाडा साइड स्थित है तथा इसके विकसित होने से चालीस प्रतिशत आबादी को प्रत्यक्ष फायदा होगा जिससे यात्रियों को घूम कर स्टेशन नही आना पड़ेगा।

आगामी 50 वर्षों की यात्री आवश्यकताओं को पूरी करेगा पुनर्विकास
डीआरएम ने कहा कि आगामी 50 वर्षों की यात्री आवश्यकताओं एवं भविष्य की परिवहन मांगों को ध्यान में रखते हुए जोधपुर रेलवे स्टेशन का समग्र पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। इस पुनर्विकास के तहत आधुनिक यात्री सुविधाएं,बेहतर यातायात प्रबंधन,सुगम आवागमन तथा सौंदर्यात्मक संरचना विकसित की जा रही है। परियोजना के पूर्ण होने पर न केवल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि जोधपुर शहर को भी एक आधुनिक एवं सुव्यवस्थित रेलवे स्टेशन के रूप में नई पहचान मिलेगी,जिससे शहर की समग्र अनुभूति और आकर्षण में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।