basant-panchami-the-adorable-festival-of-mother-saraswati-the-goddess-of-learning-was-celebrated

विद्या की देवी मां सरस्वती का आराध्य पर्व बसंत पंचमी मनाई

अबूझ सावों की रही धूम

जोधपुर,विद्या एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पर्व बसंत पंचमी गुरुवार को हर्षोल्स से मनाया गया। गुरुवार का दिन वैसे भी ज्ञान का अधिष्ठित होता है,ऐसे मेें गुरुवार को बसंत पंचमी का पर्व का उल्लास और बढ़ भी गया। एक तरफ खेत खलिहानों में पीले पुष्प पौधों पर नजर आने लग गए। दूसरी तरफ सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में भी बासन्ती पर्व मनाया गया। बसंत पंचमी पर अबूझ सावों का भी दौर भी रहा। ऐसे में कई जोड़े परिणय सूत्र मेें भी बंधे।

ये भी पढ़ें- जोधपुर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

गुरुवार को बसंत पंचमी के अवसर पर शहर में हर्षोल्लास से मनाया गया। मां सरस्वती की तस्वीर एवं प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की गई। महिओं ने पीत वस्त्र धारण किए। हिन्दू धर्म में बसंत की महिमा को कई विद्वानों ने उल्लेखित किया है। इस अवसर पर शहर की स्कूलों में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
बसंत पंचमी पर अबूझ सावे में थे। तकरीबन 2 सौ शादियां शहर एवं जिले में हुई। बसंत पंचमी पर मौसम भी पूर्णतया शुष्क रहा,अच्छी धूप खिलने से बसंत का महत्व भी बढ़ गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews