डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में बसंत पंचमी पर्व मनाया

नोट ज़ीरो म्यूज़िक क्लब का नवाचारपूर्ण शुभारंभ

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में बसंत पंचमी पर्व मनाया।डॉ.सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा,उल्लास एवं शैक्षणिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों में नवाचार को बढ़ावा देते हुए SNMC म्यूज़िक क्लब ‘नोट ज़ीरो’ का औपचारिक उद्घाटन किया गया तथा क्लब के तत्वावधान में एक भव्य म्यूज़िकल फेटे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.बीएस जोधा ने की।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ.बीएस जोधा ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, विद्या एवं सृजनात्मकता का प्रतीक पर्व है।

डॉ.फतेह सिंह भाटी ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों में रचनात्मकता का विकास होता है तथा शैक्षणिक वातावरण और अधिक समृद्ध होता है। डॉ.अनुराग सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं रचनात्मक आयोजन व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस अवसर पर डॉ.रीटा मीना,डॉ.रघुवीर चौधरी, डॉ.विहान चौधरी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक, शिक्षक,अधिकारी,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

संसदीय राजभाषा समिति ने किया जैसलमेर में निरीक्षण

कार्यक्रम के दौरान नोट ज़ीरो म्यूज़िक क्लब के सदस्य सुखमान कुमार,अंकुर वर्मा,आदित्य चौहान, हिमांशी घुनावत,नमन अग्रवाल, निलेश गर्ग,याशिका,व्योम कोठारी, साहिल मित्तल एवं विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय एवं आधुनिक संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.अरुण एवं इर्तिका ने किया। अंत में डॉ.कमल खींची ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts: