जोधपुर, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था के चलते स्व रोजगार और रोजगार के साधन संसाधन बढ़ाने में परेशानिया आ रही है जिसका खामियाजा प्रदेश के युवा वर्ग को भुगतना पड़ रहा है। वे आज जोधपुर प्रवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ कांग्रेस की सरकार के दौरान न तो आम जनता सुरक्षित है और नहीं उनकी सुरक्षा के लिये तैनात पुलिस और न्याय पालिका तथा जनप्रतिनिधि सुरक्षित है जिसके चलते प्रदेश का अमन चेैन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में ब्लैकमेलिंग करके धर्म परिवर्तन कराकर शादिया रचाने और बाद में उसको लेकर होने वाले सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिये कठोर कानून बनाने और वर्तमान कानूनों को लागू करने की मांग भी राज्य सरकार से की।
भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं
शर्मा ने भाजपा में प्रदेश स्तर पर चल रही गुटटबाजी और इसका जिला स्तर पर प्रभाव के सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है और नहीं कोई धड़ेबंदी है और सभी नेतागण अपने अपने स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने नेताओं और उनके समर्थकों के पोस्टर राजनीति के सवाल पर कहा कि यह एक मानवीय भूल होती है और उसको समय-समय पर सुधार लिया जाता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
राजभवन पर प्रदर्शन राजनीति के लिए घातक
शर्मा ने कांग्रेस की ओर से राजभवन पर किये गये प्रदर्शन और इस दौरान संवैधानिक पदों पर बैठे राज्यपाल, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बारे में की गई असंवैधानिक आरोप प्रत्यारोप समाज और राजनीति के लिये घातक बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर बहस होनी चाहिये लेकिन दुर्भाग्य है कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी दल न तो विधानसभा में और नहीं संसद में कोई सकारात्मक बहस किसी मुद्दे पर करते है और ध्यान भटकाने के लिये अर्नगल व्यवधान पैदा कर रहे हैं।
आरएएस परीक्षा पर उठाए सवाल
उन्होंने हाल ही में आए आरएएस परीक्षा के परिणाम के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षामंत्री के रिश्तेदारों के लिखित में कम और साक्षात्कार में बढ़े नामांकन को लेकर भी इस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था से प्रदेश का युवा आहत है और युवाओं की इस परेशानी और उनके साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर युवा मोर्चा प्रदेश स्तर से लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आंदोलन करेगा।
पदाधिकारियों की सूची तैयार की जाएगी
उन्होंने प्रदेश युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी तथा जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श करके शेष कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की सूची तैयार करके जारी की जायेगी। उन्होने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा को जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत किया जायेगा।
ये भी पढें – कैम्पस साक्षात्कार में 5 छात्रों का प्लेसमेंट
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews