लूट करने वाले तीन बदमाश बापर्दा गिरफ्तार
- मंडोर मंडी व्यापारी पर हमला कर सात लाख की लूट का खुलासा
- बाड़मेर से चल रही थी रैकी
- बदमाशों का मुखबिर भी लगा हाथ
- दो अलसुबह दस्तयाब
- तीसरा आर्मी तिराहा पर गाड़ी से उतर भागा
- बोरानाडा में पकड़ा गया
- बीच रास्ते में गाड़ियों को मारी थी टक्कर
- एक बैग लेकर भागा था
जोधपुर,लूट करने वाले तीन बदमाश बापर्दा गिरफ्तार। शहर के मंडोर मंडी में गर्म मसाला का व्यापार करने वाले एक व्यापारी से शुक्रवार की रात को सात लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को पकड़ा है। इन्हेें बापर्दा गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके साथ में एक मुखबिर भी पकड़ा गया है जो बदमाशों के लिए मुखबिरी कर रहा था। व्यापारी की रैकी बाड़मेर से चल रही थी जब वह कुछ दिन पहले बाड़मेर में ड्राईफ्रूट की डिलीवरी लेकर गया था। तब से बदमाश उनके पीछे लगे हुए थे। वारदात को अंजाम यहां आकर दिया गया। डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि घटना से पूर्व रैकी की गई थी। पुलिस ने अलसुबह तक पीछा करते हुए बाड़मेर के पचपदरा थानान्तर्गत सिंगड़ निवासी धर्मेंद्र चौधरी,रणजीत एवं जाखड़ों की ढाणी सूरसागर के मुकेश जाखड़ को पकड़ा है। आरोपी मुकेश जाखड़ को आर्मी तिराहा के पास से पकड़ा गया है। वह पुलिस नाकाबंदी के बीच में आर्मी तिराहा पर गाड़ी से कूद कर भागने का प्रयास कर रहा था। तब पकड़ा गया। जिससे वह चोटिल भी हो गया। धर्मेंद्र चौधरी एवं रणजीत दोनों एक ही गांव सिंगड़ पचपदरा के हैं और इससे पहले अपहरण के केस में जेल काटकर आए हैं।
इसी खबर से सम्बंधित यह खबर भी पढ़े,कैसे हुई थी लूट की घटना- मंडोर कृषि मंडी व्यापारी पर हमला कर सात लाख की लूट
पुलिस ने 12 घंटों में वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूट की राशि भी लुटेरों से बरामद की है। लुटेरों ने पहले बैग छीनने का प्रयास किया था, कामयाब नहीं होने पर हथियार से हमला कर बैग लूट लिया। डीसीपी दुहन ने बताया कि महामंदिर के शक्ति नगर गली नंबर 6 में रहने वाले प्रेमप्रकाश बिड़ला मंडोर मंडी में व्यापार करते हैं। शुक्रवार की रात को वे मंडी में अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ लौट रहे थे। तब मंडी से निकलने के कुछ देर बाद ही भदवासिया के पास में बिना नंबर बोलेरो में कुछ लोग नकाब पहने आए और उन पर हमला बोलकर हाथ से सात लाख रुपए से भरा बैग छीन कर ले गए। अचानक हुए हमले एवं लूट से सकते आए व्यापारी प्रेमप्रकाश बिड़ला का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। धारदार हथियार से यह हमला हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को होने के साथ ही जिला पूर्व में नाकाबंदी में करवाई गई। बोलेरो के निकलने वाले स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज जांचे गए। गाड़ी पाबूपुरा इलाके की तरफ जाती दिखीं तब पुलिस ने पीछा किया। लुटेरे हमलावर पाबूपुरा शिकारगढ़ इलाके में झाडिय़ों घास में गाड़ी को छोडकऱ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सूचना के साथ ही डीसीपी पूर्व डॉ.अमृता दुहन, एडीसीपी नाजिम अली,एसीपी पूर्व ओमप्रकाश,मंडोर एसीपी पीयूष कविया,महामंदिर थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई आदि वहां पहुंचे।
इन्हेंं किया गया गिरफ्तार
बाड़मेर के पचपदरा थानान्तर्गत साइयों की ढाणी हाल विनायक विहार न्यू पाली रोड निवासी धर्मेद्र पुत्र खरताराम जाट,सूरसागर के जाखड़ों की ढाणी/भाखरी की ढाणी निवासी मुकेश पुत्र ओमाराम जाट एवं कालेवा पचपदरा बाड़मेर निवासी रणजीत पुत्र बाबूलाल जाट को गिरफ्तार किया गया है। धर्मेंद्र एवं रणजीत दोनों बाड़मेर एक ही स्थान से है। इनके खिलाफ पूर्व में धमकाने एवं अपहरण का केस दर्ज हुआ था,जिसमें यह लोग जेल भी जाकर आए थे और फरवरी में बाहर आए थे।
भागने की आहट पर घेराबंदी पुलिस पीछे दौड़ी
डीसीपी पूर्व डॉ.दुहन के अनुसार बदमाशों की तलाश में पुलिस ने चहुंओर से घेराबंदी कर रखी थी। दलदल एवं जंगली एरिया एवं आर्मी साइट होने से पूरी सावचेती रखी गई। पुलिस ने अलसुबह जब अंधेरा छंटने लगा तो बदमाश भागने लगे,इस पर आहट सुनकर घेराबंदी करने वाले पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दो बदमाशों धर्मेद्र एवं मुकेश जाखड़ को पकड़ लिया। तीसरे साथी रणजीत का नाम सामने आने पर पुलिस ने उस पर भी निगाह रखी। वह आर्मी तिराहा के पास में गाड़ी से उतर कर भागने लगा तो नीचे गिरने से चोटिल भी हुआ। वह बैग लेकर भाग रहा था। उसे बोरानाडा एरिया से दस्तयाब कर लिया गया। आरोपी नीचे गिरते पड़ते जख्मी हो गए।
बाड़मेर पचपदरा में पुलिस की टीम अलर्ट करवाई
बदमाशों के बाड़मेर पचपदरा भागने की आशंका में पुलिस की टीमों को बाड़मेर में भी अलर्ट करवाया गया। मगर उससे पहले ही यह लोग यहां पर पकड़े गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews