बसेटा समाज का अष्टम रक्तदान शिविर 4 को बैनर का हुआ विमोचन
जोधपुर, बसेटा विकास सेवा समिति जोधपुर के तत्वावधान में समिति के स्वर्णिम 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अष्टम रक्तदान शिविर का शनिवार 4 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से स्थानीय रावणा राजपूत समाज, शिव प्याऊ व बगेची, पाल रोड पर आयोजित होगा। समिति के सचिव ओमप्रकाश बामणिया ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में करीबन 101 रक्तदाता स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी रक्त दाताओं को आईएसआई मार्क का हेलमेट प्रदान किया जाएगा। बुधवार को स्थानीय महावीर उद्यान पावटा में समिति के उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बैनर का विमोचन किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी, सुरेश बाणिया, प्रेम चंद चौहान,दिलीप भाटी, अशोक बाडोलिया, राजू देवतवाल, अशोक बाणिया आदि समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews