बजरंग दल की शौर्य यात्रा 14 दिसंबर को
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बजरंग दल की शौर्य यात्रा 14 दिसंबर को। बजरंग दल की शौर्य यात्रा उत्तर जिले में 14 दिसंबर को निकाली जाएगी। यात्रा सुबह 10 बजे अभिमन्यु व्यायाम शाला,किला रोड, बागर चौक से रवाना होकर पावटा सी रोड स्थित लाल मैदान तक पहुंचेगी।
व्यापार महासंघ के पुनर्गठन को लेकर बैठक में चर्चा
कार्यक्रम संयोजक प्रभात मेहरा ने बताया कि शौर्य यात्रा की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए सहसंयोजक हिमांशु लाडुनवाल और कैलाश गहलोत भी पूरी निष्ठा के साथ व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।
उत्तर जिला,जोधपुर के जिला मंत्री नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह शौर्य यात्रा समाज में राष्ट्रभाव,संगठन शक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं के शामिल होने की संभावना है।
यात्रा को लेकर शहर के युवाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों में उत्साह देखा जा रहा है।उत्तर जिला मीडिया प्रमुख भरत सोनी ने बताया आयोजन में प्रमुख रूप से रामप्रताप जी अग्रवाल,जिला अध्यक्ष प्रदीप सांखला,जिला सहसंयोजक कुशाल प्रजापत,बालोपासना प्रमुख कपिल पंवार,जितेन्द्र शर्मा तथा भागीरथ वैष्णव,यस चंदेल,पीयूष खींची और भानु प्रताप दीपक प्रजापत की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन
रामप्रताप अग्रवाल,जिला अध्यक्ष प्रदीप सांखला,कुशाल प्रजापत जिला सहसंयोजक,बालोपासना प्रमुख कपिल पंवार,जितेन्द्र शर्मा, हिमांशु लाड़नूवाल कार्यक्रम सहसंयोजक,भागीरथ वैष्णव यस चंदेल,पीयूष खींची,भानु प्रताप ने किया।
