गणेश महोत्सव के तहत बाबा दशमी पर बाबा रामदेव की शोभायात्रा आज

जोधपुर(डीडीन्यूज),गणेश महोत्सव के तहत बाबा दशमी पर बाबा रामदेव की शोभायात्रा आज। फतेहसागर जालोरियों का बास स्थित भीड़भंजन मंदिर के पास गणेश मित्र मंडली द्वारा गणेश महोत्सव के अंतर्गत बाबा दशमी पर बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जयशंकर श्रीमाली ने बताया कि गणेश मित्र मंडली द्वारा पिछले 5 वर्षो से गणेश महोत्सव के अंतर्गत गजानन्द के 10 दिनो के 10 प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गणेश स्थापना,महिलामंडली द्वारा भजन कीर्तन,सुंदरकांड पाठ, अन्नकूट,फूलमंडली,वैद्यनाथ भजन मंडली द्वारा महादेवजी का ब्यावला के भव्य आयोजन हुए। मंगलवार को बाबा दशमी पर बाबा रामदेव की शोभायात्रा शाम 4:30 बजे निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि गणेश महोत्सव के अंतर्गत आगामी आयोजन 3 सितंबर को रात्रि 8:30 बजे से गरबा,4 सितंबर को रात्रि 8:30 बजे से श्रृंगार सेवा माँ झण्डे वाली दरबार जोधपुर द्वारा खाटू श्यामजी के भव्य दर्शन,5 सितंबर को रात्रि 8:30 बजे से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,6 सितंबर को शाम 7:00 बजे से सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं राजस्थानी कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। उसके बाद श्रीगणेश विसर्जन के आयोजन के अवसर पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी।

आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो अविनाश अग्रवाल को गुरु जम्भेश्वर पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार

गणेश महोत्सव में सुसज्जित भव्य पांडाल में आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी के बीच मन मोहक रूप में विराजित पार्वती नंदन प्रथम पूजित भगवान श्री गणेश की प्रतिदिन शाम महाआरती एवं आयोजित कार्यक्रम में जय शंकर श्रीमाली,अनिल जोशी, रोहित गहलोत,धीरज पंवार,संजय तंवर,दीपक गहलोत,देवेंद्र सिंह गहलोत,पवन गहलोत,जिगर खत्री, अभिषेक ओझा,अश्विन जोशी, अंशुमान सिंह,अर्जुन पंवार,लवेश टाक,राकेश दाधीच,मोहित दवे, शुभेंद्र सिंह,अंकित सिंह के साथ मातृशक्ति एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हो रहे हैं।