यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर जागरूकता कार्यशाला सोमवार को
जोधपुर(डीडीन्यूज),यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर जागरूकता कार्यशाला सोमवार को। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम के प्रति जागरूकता से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की प्रधान वित्त सलाहकार गीतिका पांडेय और जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सोमवार 8 सितंबर को डीआरएम ऑफिस सभा कक्ष में होने वाली एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला में केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम से जुड़े प्रमुख लाभों और अन्य विशेषताओं की जानकारियां दी जाएगी।
रेलवे ने बेटिकट यात्रा के 20 हजार मामलों से 87.55 लाख रुपए जुर्माना वसूला
जिसमें जोधपुर मंडल के सभी सेवारत एवं सेवानिवृत्त एनपीएस अधिकारी और कर्मचारी भाग लेकर इस विषय के संबंध में अपनी शंका-समस्याओं का समाधान सवाल-जवाब से पा सकेंगे।