नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नुक्कड़ नाटक से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता। यातायात पुलिस द्वारा अक्टूबर 2025 में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय और जन सुरक्षार्थ श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में सोमवार को घण्टाघर प्रांगण में यातायात पुलिस व एमबीएम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में यातायात जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक हिम्मतसिंह,एमबीएम विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ.रोहित रावल हैड कांस्टेबल हनुमानसिंह उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश और देश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आमजन व वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।

पाकिस्तान लिखा हवाई जहाजनुमा गुब्बारा मिलने से फैली सनसनी

आमजन व वाहन चालकों से दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने, निर्धारित गति से तेज नहीं चलाने,वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने,गलत दिशा में वाहन नही चलाने,नशा करके वाहन नहीं चलाने,नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने हेतु नहीं देने व सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरन्त अस्पताल पहुंचाकर मदद करने की अपील की गई। यातायात नियमों की पालना नहीं करने से होने वाले नुकसान के बारे में नाटक मंचन किया गया।