दूसरा जख्मी, बासनी में फिर हुआ हादसा
जोधपुर, बासनी औद्योगिक क्षेत्र में एक बार फिर निर्माणाधीन दीवार गिरने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि साथी मजदूर जख्मी हो गया। निर्माणाधीन दीवार एक ऑटो मोबाइल कंपनी की है। करीबन 50 फीट की यह दीवार गिरी है। पुलिस ने मृतक श्रमिक का आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया। फिलहाल घटना में मर्ग की कार्रवाई की गई है। ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज होने से अभी इंकार किया गया है। बासनी पुलिस इसमें जांच कर रही है। सबइंस्पेक्टर जेठाराम ने बताया कि बासनी औद्योगिक क्षेत्र बी-8 में एक ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर निर्माणाधीन दीवार करीबन 50 फीट बनी हुई थी। मध्यप्रदेश के 35- 40 श्रमिक काम कर रहे थे। दो तीन मजदूर इस दीवार के पास में चाय पी रहे थे। तब यह दीवार भरभरा कर गिर गई।
हादसे में 45 साल का मध्यप्रदेश का पाठा निवासी दिनेश आदीवासी दीवार गिरने से मलबे में दब गया। मशक्कत कर उसे बाहर निकाला गया। बाद में घायलावस्था में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया। मगर उसकी मौत हो गई। एक अन्य साथी श्रमिक के भी कमर में चोट लगी है। एसआई जेठाराम ने बताया कि इस बारे में मृतक के पुत्र पुष्पेंद्र की तरफ से अभी मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। उल्लेखनीय है कि पहले भी बासनी औद्योगिक क्षेत्र में निजी अस्पताल के समीप एक भवन की निर्माणाधीन दीवार ढहने से करीबन 9-10 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस इलाके में एक बार फिर हादसा हुआ है। उक्त मामले में फिलहाल कोई केसबाजी नहीं हुई है, केवल मर्ग की कार्रवाई कर पुलिस ने शव परिजन को सौंपा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews