ऑटो चालक और महिला ने सुनार को लूटा

  • बेहोशी की हालत में नांदड़ी में एक वाटिका के पीछे पटका
  • तीन दिन तक बनाड़ पुलिस के पास भटका
  • अब रातानाडा थाने में लूट का केस दर्ज

जोधपुर,ऑटो चालक और महिला ने सुनार को लूटा। शहर के सुनार को ऑटो चालक और महिला ने मिल कर लूट लिया। उसे बेहोशी की हालत में बनाड़ एरिया में पटक दिया। घटना 22 अगस्त को हुई थी। उससे बैग लूटा गया जिसमें उसका काफी सारा सामान और रुपए थे। पीडि़त तीन दिन तक बनाड़ थाने में भटकता रहा और आखिरकार रातानाडा थाने में मामला दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें – मेलार्थियों की सुरक्षा एवं सहूलियतों का पूरा ध्यान रखें-कलेक्टर

रातानाडा पुलिस ने बताया कि बनाड़ स्थित पिलार बालाजी मंदिर रोड पर रहने वाले अमृतलाल पुत्र सूरजमल सोनी की तरफ से यह मामला दर्ज कराया गया है। इसमें बताया कि वह 22 अगस्त को रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र गणेश होटल के पास में आया था। रात पौने बारह बजे के आसपास उसकी बाइक खराब हो गई। उसके पास में एक बैग था।

बाइक खराब होने पर वह उसे छोड क़र पैदल चला तब आगे जाकर एक ऑटो को किराया किया। ऑटो में एक महिला पहले से ही बैठी हुई थी। कुछ देर बाद यह लोग ऑटो को लेकर महावीर नगर की तरफ गए जहां पर रुकने के बाद रवाना होते हुए बाद में उसे नांदड़ी रोड स्थित लवकुश वाटिका के पीछे पटक दिया। वह बेहोश था।

उसे होश आने पर पता लगा कि उसके पास में बैग था जो गायब था। बैग में उसके 18 हजार रुपए,दो प्लॉट के दस्तावेज, बाइक की चाबियां,दो बैंकों के एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल था।
घटना होने के बाद वह अपने घर चला और अगले दिन बनाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया। मगर पुलिस ने उसे तीन दिन तक घुमाया और फिर मामला रातानाडा थाने का बता कर वहां भेज दिया गया।

रातानाडा पुलिस ने बुधवार को प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। जांच एएसआई रघुवीर सिंह की तरफ से की जा रही है। ऑटो चालक और महिला के बारे में पता लगाया जा रहा है। उसे कुछ सुंघा कर लूटा गया या फिर कोई अन्य कारण रहा पुलिस इस बारे में फिलहाल स्पष्ट नहीं कर पाई।