चौपासनी गांव में श्मशान भूमि पर कब्जे का प्रयास,मेघवाल समाज का प्रदर्शन

  • जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन
  • मेघवाल समाज उतरा सड़क पर

जोधपुर,चौपासनी गांव में श्मशान भूमि पर कब्जे का प्रयास,मेघवाल समाज का प्रदर्शन। शहर के निकट चौपासनी गांव में श्मशान भूमि पर गुरूवार की रात को भूमाफियों द्वारा कब्जे का प्रयास किया गया था। सूचना पर ग्रामीण एकत्र हुए और प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और लोगों से समझाइश की। लोग देर रात तक धरने पर बैठे रहे।

यह भी पढ़ें – हर्षोल्लास के साथ मनाया हरतालिक तीज का पर्व

आज सुबह मेघवाल समाज के लोग एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करने के साथ कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।जानकारी के अनुसार चौपासनी गांव के श्मशान भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने की कोशिश पर ग्रामीण एकत्र हो गए। वे लोग प्रदर्शन करने के साथ श्मशान भूमि पर धरना देकर बैठ गए।

राजीव गांधी नगर पुलिस सूचना मिलने पर वहां पहुंची। लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया। लोगों का आरोप था कि भूमाफिया जमीन पर कब्जा करने के इरादे से आए थे। मगर बाद में वे भाग गए। समाज के लोगों का कहना है कि भूमाफियाओं द्वारा यहां पर रात को खंभे गाड़कर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए थे। पहले भी यहां पर कब्जा करने का प्रयास किया गया था।