बोलेेरो कैंपर पीछे दौड़ा कर मारने का प्रयास,बंदूक तानी

जोधपुर,बोलेेरो कैंपर पीछे दौड़ा कर मारने का प्रयास,बंदूक तानी।शहर के निकट डांगियावास के एक दुकानदार को जान से मारने का प्रयास किया गया। उसके पीछे बोलेरो कैंपर को भगाया गया और बंदूक तान कर जान की धमकी दी। पीडि़त दुकानदार की तरफ से एक बार फिर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। इससे पहले जुलाई में उसके गाड़ी को आग लगा दी गई थी। पुलिस ने मामले में अब जांच आरंभ की है। डांगियावास निवासी अशोक पुत्र भानाराम जाट क्षेत्र में ही अपनी एक दुकान चलाता है।

यह भी पढ़ें – शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,नौ बाइक बरामद

25 अक्टूबर की रात सवा नौ बजे वह घर से अपनी बोलेरो कैंपर लेकर दुकान पर आया था। जहां गाड़ी को सडक़ किनारे खड़ी कर दुकान में अकेले काम कर रहा था। तब वहीं का रहने वाला पूनाराम पुत्र लालाराम जाट अपनी कैंपर लेकर आया और उसकी दुकान के आगे तीन चार बार कैंपर को जोर से चलाते हुए कैंपर को दुकान में डालने का प्रयास करते हुए बंदूक निकाल ली। फिर दुकान में घुसकर अशोक जाट का जान की धमकी देते हुए मारपीट की। मारपीट से घबरा कर वह अपनी बोलेरो कैंपर की तरफ दौड़ा और भागने लगा तो उसके पीछे आरोपी पूनाराम अपनी कैंपर लेकर पीछे दौड़ाया। अशोक जाट की कैंपर को पीछे से टक्कर भी मारी। जिससे पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रिपोर्ट में बताया कि परिवादी के चिल्लाने की आवाज पर आस पास के काफी लोग एकत्र हो गए। बाद में आरोपी बंदुूक दिखाकर जान की धमकी दी और चला गया। आरोप है पूनाराम ने जुलाई महिने में भी अशोक जाट की कैंपर को पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी जिस बारे में केस दर्ज करवाया गया था। डांगियावास पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। आरेापी फिलहाल हाथ नही लगा है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews