Doordrishti News Logo

देर रात धारदार हथियार से हमला, युवक की हत्या

जोधपुर,देर रात धारदार हथियार से हमला,युवक की हत्या। शहर के महामंदिर क्षेत्र खटीकों के मोहल्ले में गुरुवार देर रात आपसी झगड़े में धारदार हथियार से हमले में एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारों के साथ ही कारण का पता नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार खटीकों का मोहल्ला में देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। कुछ युवकों ने धारदार हथियार या चाकू से मोहल्ले में रहने वाले यश खटीक पर वार कर दिए। जिससे वह गंभीर घायल हो गया,उसके खून बहने लगा। यह देख हमलावर भाग निकले।

ये भी पढ़ें – अधिकारियों को नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश

घरवालों को पता लगा तो गंभीर हालत में घायल को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान यश का दम टूट गया। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या की गई है। घरवालों ने अभी तक कारण व हत्यारों की स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। हत्यारों की तलाश की जा रही है। दोपहर तक पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों से बदमाशों की पहचान के साथ उनकी धरपकड़ में लगी रही। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। हत्यारों की पहचान के प्रयास जारी है।