अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या
- मेडिकल के लिए ले जा रही थी पुलिस
- मीडिया से बात करते समय मारी गोली
- अचानक मीडिया कर्मियों के बीच में आए हमलावर
- गोली मारने का वीडियो हुआ वायरल
प्रयागराज,अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस कार्रवाई के दौरान मीडिया से बात करते समय अचानक मीडिया कर्मियों के बीच में आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह मीडिया से बात करते हुए गोली मारी, यही नही नीचे गिरने के बाद भी ताबड़तोड़ गोलियां मारी गई। हमले में अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली लगने से मौत हो गई। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए पुलिस ले जा रही थी। तीन आरोपियों आरोपियों को पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया है।

ये भी पढ़ें- अब्बासी का निधन सूर्यनगरी में मॉर्डन आर्ट के एक युग का अंत
अब तक मिली जानकारी और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास अतीक और अशरफ पर हमला हुआ। तीन हमलावरों ने अचानक पुलिस के बीच घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई। अतीक और उसके भाई को मीडिया व पुलिस के सामने गोली मारी गई। हमले का वीडियो कैमरे में कैद हो गया। इस वारदात में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। अतीक और अशरफ को गोली मारने वालों की पहचान सनी, लवरेश और अरुण मौर्य के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागे नही उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भारी तादात में पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी।
ये भी पढ़ें- कैंसर वार्ड में लगी नर्स की संदिग्ध हालात में मौत
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को उत्तरप्रदेश के झांसी में एसटीएफ ने अतीक अहमद के पुत्र असद का एनकाउंटर किया था, साथ में शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया था। ठीक दो दिन बाद शनिवार को यह घटना हो गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
