जोधपुर, शहर के महामंदिर हलके में रहने वाली १२ साल की एक स्कूली छात्रा ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अपनी स्कूली चुन्नी से फंदा बनाया और झूल गई। घटना से पहले उसने अपनी मां से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन मांगा था। मां फोन पर किसी से बात कर रही थी। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को मोर्चरी पर भिजवाया। कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि हलका क्षेत्र में रहने वाली 12 साल की स्कूल छात्रा ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी की। उसने पलंग पर चढ़ कर अपनी स्कूल वाली चुन्नी को ही पंखे के हुक में डाला और झूल गई।
घटना से कुछ समय पहले उसने मां से पढ़ाई के लिए फोन मांगा था। तब वह फोन पर बात कर रही थी। वह कमरे में थी और टीवी देख रही थी। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर मां को बाद में इसका पता लगा। फिर फंदे पर लटकी मिली। बच्ची के दादा ने मर्ग की रिपोर्ट दी है। कार्रवाई कर शव परिजन को सौंप दिया गया।
>>> निर्वाण दिवस पर युवाओं के मसीहा को दी श्रद्धांजलि