• राइकाबाग में मुख्य होगा समारोह
  • तैयारियों में जुटा रेलवे
  • सिटी स्टेशन सहित जोधपुर-पाली रूट का कर सकते हैं निरीक्षण

जोधपुर, केंद्र सरकार में रेलमंत्री बनने के करीब 3 माह बाद जोधपुर मूल के अश्विनी वैष्णव पहली बार 2 अक्टूबर को घर आ रहे हैं। रेलमंत्री का मुख्य कार्यक्रम राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर होगा। वे मुख्य स्टेशन भी देखेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर रेलवे की टीमें बनाकर उन्हें ड्यूटी सौंप दी गई है। रेलवे के इतिहास में यह पहला मौका है जब जोधपुर मूल के व्यक्ति रेलमंत्री बने हैं। वैष्णव के कार्यक्रम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी रेल मंत्रालय ने जारी कर दिया है।

स्टेशन बिल्डिंग, लिफ्ट व ब्रिज का करेंगे लोकार्पण

रेलवे ने शहर के उपनगरीय राइकाबाग स्टेशन को नए सिरे से तैयार करवाया है। यात्रियों के लिए लिफ्ट लगाई गई है व फुट ओवरब्रिज भी तैयार हो गया है। रेलमंत्री वैष्णव इन तीनों कार्याें का लोकार्पण करेंगे। वे राइकाबाग से ही भगत की कोठी स्टेशन पर बनाए थाने का रिमोट से लोकार्पण करेंगे। मुख्य स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, स्टेशन पर विकसित की जाने वाली भावी सुविधाओं व विकास परियोजनाओं का अवलोकन भी करेंगे। वे पाली तक विशेष ट्रेन से निरीक्षण करने भी जा सकते हैं। व्यवस्थाओं के लिए डीआरएम गीतिका पांडेय के निर्देशन में तीन अधिकारियों की प्रोटोकॉल कमेटी बनाई गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews