आयुर्वेद सेंटर से उपचार के बाद जेल लौटे आसाराम

वायरल बुखार से पीडि़त थे

जोधपुर,आयुर्वेद सेंटर से उपचार के बाद जेल लौटे आसाराम। अपने ही आश्रम की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसा राम को निजी आयुर्वेदिक सेंटर में इलाज के बाद वापस जेल भेज दिया गया है। इस सेंटर पर आसाराम का करीब दस दिनों तक उपचार चला।

इसे भी पढ़िए – रेलवे महाप्रबंधक ने किया रेलवे स्टेशन के री डेवलेपमेंट कार्य का निरीक्षण

दरअसल आसाराम वायरल बुखार से पीडि़त थे। आयुर्वेद पद्धति के चलते आसाराम का आरोग्यम आयुर्वेद सेंटर पर उपचार किया गया। डॉ अरुण त्यागी के निर्देशन में टीम ने आसाराम का उपचार किया है।

ठीक होने के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया है। आसाराम हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट से पैरोल मिलने के बाद महाराष्ट्र सेआयुर्वेदिक पद्धति से इलजा करवाकर लौटे हैं। वह एक सितंबर, 2013 से जेल में बंद है और अब करीब 11 साल बाद पहली बार पैरोल मिली थी।

आसाराम को 2018 में जोधपुर की एक विशेष पोक्सो अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का दोषी ठहराया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।