जोधपुर, 46 दिन बाद सवेरे के समय जोधपुर के बाजारों में चहल पहल शुरू हो गई। लोगों के साथ साथ मिनी अनलॉक से दुकानदार भी खुश नजर आये। जिला प्रशासन ने सवेरे 6 से 11 बजे के बीच सभी दुकानों खोलने की इजाजत दी है। कोरोना की दूसरी लहर के तेजी पकड़ऩे के बाद से 17 अप्रैल से जोधपुर में लॉक डाउन लागू किया गया था। ऐसे में 46 दिन बाद सुबह से शुक्रवार तक 6 से 11 बजे तक के लिए बाजार खुला है।

शुक्रवार को 12 बजे के बाद वीकैंड कर्फ्यू लागू हो जायेगा जो मंगलवार की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान सभी तरह का कारोबार बंद रहेगा। बाजार में निर्धारित समय पर फल सब्जी व डेयरी और दवाइयों की दुकानदार ही बाजार में नजर आयेंगे।

As soon as it was unlocked for one and a half months, there was a crowd in the streets and markets

शहर के अनलॉक होते ही कोई जरूरी सामान खरीद रहा था तो कोई सेलून पर बढ़े हुए बाल कटवा रहा था। मैकेनिक की दुकानों के खुल जाने से वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। उन्होंने अपने वाहन सर्विसिंग के लिए दे दिये। मोबाइल फोन ठीक कराने भी लोग दुकानों पर पहुंचे। मिठाई व नमकीन की दुकानें भी खुलीं।

जोधपुर के मिर्ची बड़े का स्वाद लेने वालों की दुकानों पर लोगों ने एक लम्बे अर्से बाद खरीद की। इतने दिनों मिर्ची बड़ा, समोसा आदि ऑन लाइन मंगा कर ही काम चलाना पड़ा। शहर के भीतरी इलाके में लगाये गये बेरिकेड्स हटा लिए गये ताकि लोगों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। 12 बजे फिर से मोडिफाइड कर्फ्यू लागू होते ही सन्नाटा पसर गया और पुलिस बिना काम से घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई।

ये भी पढ़े – तीन थानों के निरीक्षक बदले