Doordrishti News Logo

नारी निकेतन आश्रित को लगाया कृत्रिम अंग

जोधपुर,नारी निकेतन जोधपुर में निवासरत एक विशेष योग्यजन आवासनी के कृत्रिम हाथ लगवाया गया। नारी निकेतन की अधीक्षक रेखा शेखावत ने बताया कि नारी निकेतन समिति की अध्यक्ष भारती शर्मा द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए महिला के कृत्रिम अंग लगवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन किया तत्पश्चात भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से इस आवासनी को कृत्रिम हाथ लगाया गया।

ये भी पढ़ें- 44वीं गर्ल्स जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 11 से डीडवाना में

इससे आवासनी आत्मविश्वास के साथ सामान्य जीवन यापन कर सकेगी। अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समिति सदस्य डॉ विनीता परिहार एवं भगवती पवार, विजयलक्ष्मी पटेल, हेमलता चौधरी, वर्षा चौहान,रितु श्रोत्रीय,रिंकू गहलोत व अन्य उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews