Art contest

Art contest : ऑनलाइन चित्र प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

  • प्रतियोगिता 20 अगस्त से 10 नवम्बर तक आयोजित हुई
  • विजेताओं को मैडल,नकद राशि व प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित
  • प्रतियोगिता में 360 से भी ज्यादा कलाकारों ने लिया भाग
  • प्रथम अवार्ड मध्य प्रदेश के पपील मन्ना को मिला
  • जोधपुर के केशव वरनोती एवं अनुराधा अरोड़ा को गोल्ड मैडल
  • 200 चित्रकारों को मेरिट सर्टिफिकेट

Art contest : जोधपुर,शहर के 27 आर्ट पॉईन्ट संस्थान द्वारा ऑल इंडिया ऑनलाईन ऑर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 20 अगस्त से 10 नवम्बर तक चली। प्रतियोगिता में ऑनलाईन कलाकृतियां मंगवाई गई थी,जिसमें लगभग 360 से भी ज्यादा कलाकारों ने भाग लेकर अपनी कलाकृतियां भेजी। प्रतियोगिता के निर्णायक एनीमेन्ट चित्रकार सजल पत्रा (नई दिल्ली) थे।

ये भी पढ़ें- डेयरी पर दूध लेने गया,जेब से 50 हजार पार

Art contest 2

प्रतियोगिता का प्रथम अवार्ड मध्य प्रदेश के पपील मन्ना को तीस हजार रुपए व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय अवार्ड पांच चित्रकार,बिहार के मोहम्मद सुलेमान, छत्तीसगढ़ के अरविन्द प्रजापति, गुजरात के संदीप सुनेरिया,आसाम के साहिल कुमार,महाराष्ट्र के राहुल रानाडे को पांच-पांच हजार रुपए व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

तीसरा अवार्ड विजेता दस चित्रकार उत्तर प्रदेश के मोहम्मद माजीद एम,कर्नाटक के सुधीर मेहेर, वेस्ट बंगाल के अयनंका कुन्दु,आसाम के कंगकन दास,गुजरात के धर्मेन्द्र साहनी,महाराष्ट्र के सोनु गुप्ता जम्मु कश्मीर के उमेद नियाज रेशी,उत्तर प्रदेश की संध्या यादव,हरियाणा की करीना,उत्तर प्रदेश के सन्नी केसरी को दो-दो हजार रुपए व प्रमाणपत्र दिया गया।(art contest)

Art contest 3

सराहना पुरस्कार में बीस चित्रकारों को एक-एक हजार रुपए व प्रमाणपत्र दिया गया। 90 चित्रकारों को 30 गोल्ड,30 सिल्वर,30 ब्रोन्ज अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें जोधपुर के केशव वरनोती एवं अनुराधा अरोड़ा को गोल्ड मैडल, यशस्वी सोनी,डाँ.अक्लेश्वर माथुर

ये भी पढ़ें- Parshuram Mahadev : परशुराम महादेव की पैदल यात्रा पर 24 को रवाना होगा जत्था

को मेरिट सर्टिफिकेट व दिव्यान्सु चौधरी,हर्सिता शर्मा कनिया कुमारी खत्री,राखी सोनी,डॉली सोनी ने कम्पीटीशन में हिस्सा लिया। इसमें 200 चित्रकारों को भी मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।(art contest)

27 आर्ट पॉईन्ट के निर्देशक टीकम खण्डप्पा ने बताया कि इस ऑनलाईन ऑर्ट कम्पीटीशन में अन्डमान निकोबार,त्रिपुरा,अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैण्ड,तेलांगना,मणिपुर, पोंडिचेरी, जम्मु कश्मीर,वेस्ट बंगाल, गोवा,झारखण्ड,बिहार,बेंगलोर, उडिशा,आन्ध्र प्रदेश,चेन्नई,असम, तामिलनाडु,हेदराबाद,केरल,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,कर्नाटक,छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश,गुजरात,पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़,दिल्ली,उत्तराखण्ड,राजस्थान के भीलवाडा,उदयपुर, अलवर,बीकानेर,जयपुर,जालोर, सवाई माधोपुर, अजमेर,श्रीगंगानगर, कोटा आदि देश के कई हिस्सों से चित्रकारों ने भाग लिया।(art contest)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews