स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत पर आरोग्य भारती का स्वास्थ्य प्रवोधिनी कार्यक्रम

जोधपुर/पाली(डीडीन्यूज),स्वस्थ भारत- समृद्ध भारत पर आरोग्य भारती का स्वास्थ्य प्रवोधिनी कार्यक्रम। आरोग्य भारती,जिला पाली द्वारा राजकीय बांगड़ चिकित्सालय ऑडिटोरियम में “स्वस्थ भारत,समृद्ध भारत” विषय पर स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर ज्ञान पारिख ने राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ.अशोक वार्ष्णेय का पाली आगमन पर आत्मीय स्वागत कर स्वास्थ्य विषयों पर विशेष चर्चा की।

इसे भी पढ़ेंबाइक सवार युवक का रास्ता रोककर हथियारों से हमला,25 हजार लूटे

मुख्य वक्ता डॉ. वार्ष्णेय ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक डॉ.कैलाश परिहार ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ.गोविंद प्रसाद गुप्ता (प्रांत अध्यक्ष,आरोग्य भारती जोधपुर प्रांत) एवं संजीवन कुमार (राजस्थान एवं उत्तर क्षेत्रीय संगठनक)उपस्थित रहे। मंच पर प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रियंका झाबक(अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य मधुमेह प्रबंधक प्रमुख) और विभाग संघचालक सुरेश माथुर भी विराजमान थे।

जिला अध्यक्ष डॉ.हजारीमल चौधरी ने जंकफूड के दुष्प्रभावों पर व्याख्यान दिया,जबकि डॉ.श्यामा सीरवी ने गर्भ संस्कार पर प्रेरक विचार रखे। मंच संचालन डॉ. अखिल व्यास (जिला सचिव) ने किया। इस अवसर पर 29 अगस्त को हुई स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी परीक्षा के विजेताओं को पारितोषिक भी दिए गए।

कार्यक्रम में अन्य कार्यकर्ताओं में रत्न लाल श्रीवास्तव, विजय राज सोनी,डॉ.मोतीलाल मेवाड़ा,राजू दास वैष्णव,गणपत लाल सेन,डॉ.हेमंत चौधरी,डॉ.अंकित अवस्थी,सूर्य प्रकाश व्यास राजू सिंह,ओमप्रकाश पटेल,भुवन दवे,अर्जित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह आयोजन आरोग्य भारती की “स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार,स्वस्थ ग्राम,स्वस्थ राष्ट्र” की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए