जोधपुर,फलोदी के निकट एनएच 11 जैसलमेर-बीठडी सड़क मार्ग पर आर्मी के जवानों का एक ट्रक अचानक पलट जाने से उसमें सवार 6 जवान घायल हो गए। जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 की एम्बुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय फलोदी भेजा गया।

Army truck overturns 6 soldiers injuredजहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आर्मी केयर सेंटर जोधपुर रेफर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार फलोदी के निकट एनएच 11 जैसलमेर-बीठडी सड़क पर पर आर्मी के जवानों का एक ट्रक अचानक पलट गया। जिससे उसमें सवार 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर फलोदी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।

Army truck overturns 6 soldiers injuredसभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आर्मी का यह ट्रक बीकानेर से जैसलमेर की ओर जा रहा था कि फलोदी के बीठड़ी गांव सड़क मार्ग पर यह हादसा घटित हो गया। फिलहाल सभी घायल जवानों का प्राथमिक उपचार चल रहा है। इसके बाद सभी 6 घायलों को आर्मी केयर सेंटर जोधपुर रेफर किया जाएगा। जवानों का ट्रक पलटने की सूचना पर एसडीएम यशपाल आहूजा मौके पर पहुंचे, जवानों की सार संभाल लेने एडीएम हाकम खान भी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे।