आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार बने नियोजन विभाग के पहले विभागाध्यक्ष

जोधपुर,आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार बने नियोजन विभाग के पहले विभागाध्यक्ष।एमबीएम विश्वविद्यालय में नवसृजित प्लानिंग डिपार्टमेंट के पहले विभागाध्यक्ष आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार को बनाया गया है। कुलपति प्रो अजय कुमार शर्मा ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार आर्किटेक्ट कुम्हार को अगले आदेशों तक प्लानिंग विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें – छात्र परिषद सदस्यों को दिलाई शपथ

आर्किटेक्ट कुम्हार वर्तमान में वास्तु कला एवं नगर नियोजन विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं और 1 राज.इंजीनियरिंग रेजीमेंट की विश्वविध्यालय की एनसीसी यूनिट के अधिकारी हैं। कमलेश कुम्हार एमबीएम विश्वविद्यालय की बोर्ड आफ मैनेजमेंट के शिक्षकों द्वारा चुने हुए मेंबर भी हैं। आर्किटेक्ट कुम्हार के कई शोध पत्र,आर्टिकल्स राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं। पिछले वर्ष आर्किटेक्चर फील्ड में उन्हें विशिष्ट कार्यों एवं रिसर्च के लिए इनस्पिरा रिसर्च एसोसिएशन (आईआरए) के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

विभाध्यक्ष का पद ग्रहण करते हुए आर्किटेक्ट कुम्हार ने कहा कि छात्रों के लिए डिग्री के बाद शहरी और क्षेत्रीय नियोजन,आवास नियोजन, परिवहन,शहरी डिजाइन आदि के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने वाले सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय प्लानिंग का कोर्स शुरू करके देश के विकास में भागीदार बनेगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा,संकाय अधिष्ठाता प्रो.जयश्री वाजपेयी और सभी शिक्षकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।