एमबीएम विवि में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के लिए स्वीकृति जारी
जोधपुर,एमबीएम विवि में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के लिए स्वीकृति जारी।प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत एमबी एम.विश्वविद्यालय जोधपुर को आवंटित 20 करोड़ में प्रस्तावित नवीन भवन निर्माण व नवीनीकरण, प्रयोगशाला उपकरण एवं सॉफ्ट कॉम्पोनेन्ट के चरणबद्ध एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु विश्विद्यालय की बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स की बैठक में दिनांक 1 अगस्त, 2024 को पारित किये गए।
यह उल्लेखनीय है कि बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स में एमबीएम विश्वविद्यालय शिक्षक व अधिकारीयों के अतिरिक्त संयुक्त सचिव (ग्रुप 4 उच्च शिक्षा), संयुक्त सचिव (तकनीकी शिक्षा), निदेशक (तकनीकी शिक्षा), अधिष्ठाता (महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय,उदयपुर), एवं उद्योग जगत से विशेषज्ञों को सम्मिलित किया गया है।
यह भी पढ़िए – एम्स के बर्न व प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एस्थेटिक सर्जरी मीट आयोजित
इस योजना की चरणबद्ध प्रगति की समीक्षा हेतु 8 सदस्यों की प्रोजेक्ट मोनिटरिंग यूनिट का भी गठन किया गया है। इस योजना में विश्वविद्यालय का प्रमुख केंद्र इसके विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाओं का वर्तमान समय के अनुसार आधुनीकरण करना है।
प्रोडक्शन एवं इंडस्ट्रियल विभाग में कंप्यूटराइजड नुमेरिकल एवं रोबोटिक्स लैब,इलेक्ट्रिकल विभाग में सेंटर फॉर इलेक्ट्रिक व्हीहिकल, कंप्यूटर साइंस विभाग में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं डेटा साइंस ब्लाक,ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस में ऑनलाइन एग्जामिनेशन एंड टेस्टिंग सेंटर,पुस्तकालय का आधुनिकीकरण,एग्जामिनेशन ब्लाक,विभागों में लेक्चर थिएटर के अतिरिक्त सभी विभागों की प्रयोगशालाओं का नवीनीकरण किया जायेगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के दृष्टिगत सॉफ्ट कॉम्पोनेन्ट के तहत विभिन्न सेमिनार,कांफ्रेंस एवं आमुखीकरण के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन कमलेश कुम्हार के अनुसार वर्तमान उद्योग जगत एवं बाजार मांग के अनुरूप प्रयोग शालाओं को उनके उन्नयनी करण हेतु नवीन उपकरणों एवं सॉफ्टवेयर कंप्यूटिंग फैसिलिटी से सुसज्जित किया जायेगा।
विश्वविद्यालय ने भवन निर्माण एवं नवीनीकरण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति कार्यकारी एजेंसी रूडसिको को 9 नवम्बर को जारी कर दी है। एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर केंद्र सरकार की इस महत्वकांक्षी परियोजना को समयबद्ध पूर्ण करने हेतु कटिबद्ध है।