Doordrishti News Logo

जोधपुर मंडल के पांच रेलवे स्टेशनों पर दस लिफ्ट लगाने की मंजूरी

  • बाड़मेर,मेड़ता,रेण,डेगाना व डीडवाना स्टेशनों पर लगेगी लिफ्ट
  • रेण में लकवाग्रस्त रोगियों को मिलेगी राहत

जोधपुर,रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के पांच स्टेशनों पर दस लिफ्ट लगाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि यात्री सुविधाओं में वृद्धि करते हुए रेलवे बोर्ड ने जोधपुर मंडल के डेगाना,डीडवाना,मेड़ता रोड, रेण और सीमांत बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर दो-दो लिफ्ट लगाने की स्वीकृति जारी की है।

ये भी पढ़ें- 11 नवंबर को जोधपुर से गंगासागर के लिए रवाना होगी ट्रेन

approval-for-installation-of-ten-lifts-at-five-railway-stations-of-jodhpur-division

उन्होंने बताया कि बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट के लिए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी,मेड़ता,रेण व डेगाना के लिए सांसद दिया कुमारी व डीडवाना के लिए सांसद हनुमान बेनीवाल की पुरजोर मांग थी और इसके लिए वे प्रयासरत थे। इस स्वीकृति करवाने पर डीआरएम ने मंत्री और सांसदों का आभार जताया है।

उन्होंने बताया कि इन स्टेशनों पर लिफ्ट लगने से दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। पांडेय ने बताया कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण रेण रेलवे स्टेशन है जहां बुटाटी धाम जाने के लिए देशभर से लकवा रोगी पहुंचते हैं तथा उन्हें एक से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।अब वहां लिफ्ट लग जाने से लकवा रोगियों और उनके परिजनों भी राहत मिल सकेंगी।

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग का रास्ता रोककर मारपीट, नगदी व अंगूठी छीनी

डीआरएम ने बताया कि रेण स्टेशन पर आने वाले लकवा रोगियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन ने हर संभव प्रयास किए हैं और अब दो लिफ्ट की स्थापना से यात्री सुविधा में और वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि मंडल के जोधपुर,जैसलमेर और पाली रेलवे स्टेशनों पर नई लिफ्ट व एस्केलेटर लगाने का कार्य इन स्टेशनों के पुनर्विकास परियोजना में शामिल है।

इनका कहना है

रेल प्रशासन हमेशा अपने यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए सजग रहता है। इन प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर नई लिफ्ट लगने से दिव्यांग और बुजुर्ग रेल यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आवागमन में सुविधा मिलेगी।

– गीतिका पांडेय
डीआरएम,जोधपुर.

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026