जोधपुर, जीआरपी (उत्तर) जोधपुर द्वारा कांस्टेबल सामान्य पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। जीआरपी उत्तर की पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती 2019 में जीआरपी में अंतिम रूप से कांस्टेबल सामान्य पद पर चयनित अभ्यर्थियों द्वारा संपूर्ण औपचारिकता पूर्ण करने के पश्चात नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। नियुक्ति आदेश के लिए अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित सभी अभ्यर्थी अपनी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट जो 72 घंटे से पूर्व की ना हो साथ ही मैस एडवांस व अन्य तैयारी के साथ 5 जून तक जीआरपी लाइन, दईजर जोधपुर में उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़े – कोरोना से मुक्ति के लिए सूर्य साक्षात यज्ञ का आयोजन