जन औषधि केंद्र में युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के आवेदन शुरू
जोधपुर(डीडीन्यूज),जन औषधि केंद्र में युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के आवेदन शुरू। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरा युवा भारत केंद्र,जोधपुर के तत्वाधान में जन औषधि केंद्र के सहयोग से अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 1 जून से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।
उपनिदेशक राजेश चौधरी ने बताया कि आवेदन माई भारत पोर्टल www.mybharat.gov.in के माध्यम से किया जाना है। आवेदक सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक को जन औषधि केंद्र में भंडार प्रबंधन,सामान्य रिकॉर्ड रखरखाव,ग्राहक सेवा और जन स्वास्थ्य को समझने में सहायता मिलेगी। जोधपुर के 4 स्थान एम्स, ट्रांसपोर्ट नगर,भगत की कोठी एवं मधुबन में स्थित जन औषधि केंद्र पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा।
जोधपुर जिले में ‘लकड़ी के फर्नीचर’ को मिला विशेष दर्जा
अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन 8 घंटे कार्य कर उस कार्य को सीखा जाता है। यह 120 घंटे का कार्यक्रम होता है। कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद माई भारत की तरफ से डिजिटल प्रमाण पत्र दिया जाता है। इस कार्यक्रम हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई निर्धारित की गई है। युवा इच्छित नज़दीकी केंद्र हेतु माई भारत पोर्टल पर आवेदन करें। अन्य सहायता हेतु माई भारत के यूथ हॉस्टल स्थित केन्द्र कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।