पत्रकारों को भूखंड आबंटन हेतु मारवाड़ के 50 जनप्रतिनिधियों से गुहार

  • वर्ष 2013 व 2023 की लॉटरी के बाद भी भूखंड नहीं देने पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों,सांसदों और विधायकों से मांगा सहयोग
  • मारवाड़ प्रेस क्लब के लिए पत्रकारों की सुविधा को ध्यान में रखकर निःशुल्क 2 बीघा जमीन आवंटन का किया आग्रह
  • 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा 7 सांसदों,मारवाड़ से प्रतिनिधित्व करने वाले 9 मंत्रियों व मारवाड़ के 43 विधायकों से मांगा पत्रकार हितों के लिए सहयोग

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। पत्रकारों को भूखंड आबंटन हेतु मारवाड़ के 50 जनप्रतिनिधियों से गुहार। राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर के पत्रकारों को भूखंड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2013 और वर्ष 2023 में लॉटरी निकालने के बावजूद भूखंड नहीं दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मारवाड़ प्रेस क्लब ने राजस्थान के राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्रियों,सांसदों सहित मारवाड़ के 50 से अधिक जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है।

इसे अवश्य पढ़ें – ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य से 8-9 मार्च को 3 ट्रेन का मार्ग परिवर्तित

पत्रकारों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मारवाड़ प्रेस क्लब के बनने वाले भवन के लिए नियमानुसार 2 बीघा भूमि निःशुल्क आबंटन करने की मांग की है। मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि पत्रकार हितों के लिए शुरू से समर्पित मारवाड़ प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक में जोधपुर के पत्रकारों के 2013 और 2023 में लॉटरी में नाम निकलने के बावजूद पत्रकारों को भूखंड नहीं देने पर भूखंड अभिलेख दिलाने और विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने तथा सुविधाओं का लाभ पत्रकारों को दिलाने के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब के अपने भवन के लिए 2 बीघा भूमि आवंटन के लिए इसे मुहिम के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया। जिसमें क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद,उपाध्यक्ष सुनील दत्त,कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर व्यास, संगठन सचिव विक्रम दत्त,संयुक्त सचिव गिरीश दाधीच और मनोज गिरी,कार्यकारिणी सदस्यों ललित परिहार, ललित सिंह बडगूजर,जितेंद्र दवे,माधव सिंह मेहरू,मनीष दाधीच मारवाड़ प्रेस क्लब जोधपुर शहर अध्यक्ष आरएस थापा,सचिव मोहित हेड़ा,देहात अध्यक्ष डॉ सुरेश खटनावलिया,देहात सचिव सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित ने भी अपनी सहमति जताई। संकल्प लिया कि इस निर्णय को पत्रकार हितों के लिए हर हाल में मंजिल तक पहुंचाना है।

मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि हर परिस्थिति में अपना दायित्व पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने वाले पत्रकारों को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए पूर्णतया सक्रिय मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जोधपुर के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर,विधि और न्याय मंत्री जोगाराम पटेल,चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,वसुंधरा राजे,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित मारवाड़ से प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्रियों विधायकों और सांसदों को व्यक्तिगत रूप से पत्रकारों की भूखंड संबंधी समस्याओं के समाधान का आग्रह किया गया है।

मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के भूखंड संबंधी मामले को निस्तारित करवाने और मारवाड़ प्रेस क्लब को भवन के लिए भूमि आवंटन के लिए जोधपुर जिले के अलावा बाड़मेर,जैसलमेर, जालौर,सिरोही, पाली, नागौर, बालोतरा और फलोदी जिलों के मंत्रियों सांसदों,विधायकों व जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, आयुक्त,जोधपुर के दोनों नगर निगम महापौर,आयुक्त, राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त,मारवाड़ से प्रतिनिधित्व करने वाले राजनीतिक हस्तियों को व्यक्तिगत रूप से पत्र भेजकर सहभागिता निभाने का आग्रह किया गया है।

सांसद पीपी चौधरी,हनुमान बेनीवाल,लुंबाराम चौधरी,उम्मेदाराम बेनीवाल, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राजस्थान सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत, अविनाश गहलोत,ओटाराम देवासी,केके विश्नोई,मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी और पूर्व सांसद गज सिंह को भी पत्र भेजकर मदद का आग्रह किया गया है।

मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद ने बताया कि संस्थान की ओर से भेजे गए पत्र में आग्रह किया गया है कि जोधपुर के स्थानीय पत्रकारों को राज्य सरकार द्वारा रियायती दरों पर भूखंड आवंटन की नियमानुसार प्रक्रिया के तहत पूर्व में दिए गए भूखंडों की तरह ही जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2013 और वर्ष 2023 में अलग-अलग लॉटरी के माध्यम से पत्रकारों के भूखंड निर्धारित किए गए और उनसे नियम अनुसार राशि जमा की गई लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी अभी तक जोधपुर के सैकड़ों पत्रकारों को भूखंड आवंटन पत्र नहीं दिए गए। हर स्तर पर प्रयास करने के बाद भी कोई नतीजा फिलहाल इस संबंध में नहीं निकला है,लिहाजा इस संबंध में आवश्यक अनुशंसा और सहयोग करते हुए तथा संज्ञान लेते हुए विधि विधान और नियम अनुसार पत्रकारों के निर्धारित किए गए भूखंडों को आवंटन करने की प्रक्रिया शुरू करें जिससे पत्रकारों की आवास से संबंधित समस्या का समाधान हो सके। इन भूखंडों के आवंटन करने के साथ पट्टा अभिलेख देते हुए यह भी सुनिश्चित करे कि कोई भी पत्रकार भूखंड पाने से वंचित नहीं रहे। इस बात का आवश्यक रूप से ध्यान रखा जाए कि किसी भी सूरत में गैर पत्रकार को भूखंड आवंटन नहीं हो।

पत्रकारों की सुविधा के लिए अलग से संभाग स्तर का भवन बनाने के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से दो बीघा जमीन निःशुल्क आवंटन करने की मांग करते हुए पत्र में कहा गया है कि पत्रकार हितों के लिए समर्पित पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों को विभिन्न चुनौतियों के बीच अपनी सेवाएं दिए जाने के चलते जोधपुर संभाग मुख्यालय पर मारवाड़ प्रेस क्लब के पत्रकारों को उनके कार्यालय और अन्य सुविधाओं के लिए तैयार होने वाले भवन के लिए निःशुल्क 2 बीघा भूमि आवंटन किया जाए। मारवाड़ प्रेस क्लब समूचे मारवाड़ का सबसे बड़ा वह पत्रकार संगठन है जिसमें नौ जिलों जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर,बालोतरा,फलोदी,पाली, जालौर,सिरोही और नागौर के पत्रकार जुड़े हुए हैं।

मारवाड़ के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर समय-समय पर विभिन्न प्रकार की कार्यशालाओं के अलावा प्रशिक्षण संबंधित आयोजनों के साथ-साथ पत्रकारों के परिवारों में विवाह समारोह इत्यादि के लिए एक ऐसे भवन की दरकार है जहां महंगाई के जमाने में विभिन्न पारिवारिक आयोजन कर सके।

मारवाड़ प्रेस क्लब भवन के कार्यालय के अलावा मीटिंग हॉल, सेमिनार एंड कॉन्फ्रेंस हॉल,इंटरनेट सुविधाओं युक्त हॉल,आधुनिक किचन के साथ-साथ कम से कम 50 कक्षों का गेस्ट हाउस का निर्माण करवाया जा सके जिससे अलग- अलग जिलों से जोधपुर आने वाले पत्रकारों को निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध हो सके। जोधपुर संभाग मुख्यालय है यहां विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय और अन्य सुविधाओं के अलावा महत्वपूर्ण कार्यालय होने के कारण पत्रकारों को जोधपुर आना होता है। किचन की व्यवस्था होने से यहीं पर भोजन भी उपलब्ध हो सकेगा और हारी बीमारी में भी ठहरने की सुविधा होने से अपने भवन का लाभ मिल सकेगा। विभिन्न प्रकार की गतिविधियां और आवश्यक शिविर भी यहीं पर खुद के भवन में हो सकेंगे। पूरे मारवाड़ के सैकड़ों पत्रकारों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ प्रेस क्लब को भी निःशुल्क या फिर सामाजिक संगठनों को दिए जाने वाले एक रुपए टोकन मनी के आधार पर भूमि का आवंटन किया जाए। राज्य सरकार विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी निःशुल्क भूमि आवंटन करती रही है, इसलिए उन नियमों के आधार पर ही मारवाड़ प्रेस क्लब को निःशुल्क भूमि का आवंटन किया जाए। मारवाड़ प्रेस क्लब भी नियम अनुसार राज्य सरकार के नियमों के तहत पंजीकृत है।