भीतरी शहर में असामाजिक तत्वों ने किया शिवलिंग खंडित,लोगों में रोष

जोधपुर,भीतरी शहर में असामाजिक तत्वों ने किया शिवलिंग खंडित,लोगों में रोष। शहर के भीतरी क्षेत्र स्थित निमाज हवेली के पास में श्रीइच्छा पूर्ण बालाजी मंदिर में लगे शिवलिंग को रात में आसाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। शिवलिंग को खंडित किए जाने पर क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। उन्होने पुलिस में इसकी शिकायत दी है। पहले भी मंदिर में भगवान की पौशाकें जलाने की घटना हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-रेलवे अस्पताल हुआ वातानुकूलित, चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार

मंदिर के पुजारी विजय अग्रवाल उर्फ रामजी ने बताया कि निमाज हवेली के पास में श्रीइच्छापूर्ण बालाजी का मंदिर है। रात को असामाजिक तत्वों ने मिलकर इसमें लगे शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर डाला। मंदिर में इससे पहले भी भगवान की पौशाकें जलाने की घटना हो चुकी हैं।

उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। घटना को लेकर पुलिस में इसकी शिकायत दी गई है। इन दिनों श्रावण मास भी चल रहा है और शिवलिंग को खंडित किए जाने से हिन्दू समाज में इसको लेकर रोष है। पुलिस अब असामाजिक तत्वों का पता लगाकर पकडऩे के प्रयास में जुटी है।