ANTF raids across four Rajasthan districts

राजस्थान में एएनटीएफ का एक साथ बड़ा धमाका,चार जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राजस्थान में एएनटीएफ का एक साथ बड़ा धमाका,चार जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई। एक अंतराल के बाद राज्य में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक साथ जोरदार कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार पर करारा प्रहार किया है। जालोर, उदयपुर,कोटा और सांचोर क्षेत्रों में एक साथ हुई इन कार्रवाइयों में करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ,दो लग्जऱी स्कॉर्पियो गाडय़िां जब्त की गईं और कई अपराधी पुलिस के शिकंजे में आए।

कहीं विद्यार्थियों के भविष्य पर स्मैक के जहर से कालिख पोतने वाले पकड़े गए,तो कहीं होटल के तहखाने से मेवाड़,मारवाड़ में सप्लाई का वेयरहाउस चलाया जा रहा था। कहीं ठिकानों से तस्करी का माल ढोते गुस्ताख तस्करों पर एएनटीएफ ने भीषण गाज गिराई।

वन विभाग की टीम अवैध निर्माण रुकवाने पहुंची विरोध के बीच महिला को पकड़ा,बेहोश हुई

एटीएस और एएनटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि राजस्थान की एएनटीएफ टीम अतिरिक्त महानिदेशक एमएन दिनेश के मार्गदर्शन में नशे के काले कारोबार को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने के लिए कृतसंकल्प है। इसी क्रम में राज्य के चार अलगअलग जिलों में महत्वपूर्ण अभियानों को अंजाम दिया गया है।

उन्होंने बताया कि गठन और प्रशिक्षण की प्रक्रिया के दौरान तस्करों ने अपने पांव पसारने का दुस्साहस किया था,लेकिन अब नवगठित एएनटीएफ टीमों ने एक बार फिर उनके दांत खट्टे करने शुरू कर दिए हैं। सघन कार्रवाइयों में करीब 1400 किलोग्राम डोडा पोस्त, दो लग्जऱी स्कॉर्पियो गाडय़िां और करीब 600 ग्राम अफीम बरामद की गई है।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ अब सामूहिक और निर्णायक युद्ध छेड़ दिया गया है। आम जनता से मिल रही सूचनाएं और सहयोग अभूतपूर्व हैं। जनता और पुलिस का मिलकर नशे के खिलाफ खड़ा होना इस काले धंधे के उन्मूलन का शुभ संकेत है।

हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग आधा दर्जन दमकलों ने पाया काबू


प्रथम कार्रवाई:-
कोटा
ताकत की दवाई के नाम पर छात्रों को बेचा जा रहा था स्मैक
एएनटीएफ को सूचना मिल रही थी कि कोटा में कोचिंग सेंटर्स के आसपास पार्कों में बैठकर कुछ तस्कर स्मैक की पुड़िया छात्रों को बेच रहे हैं। टीम ने कई दिनों तक निगरानी रखी। जांच में सामने आया कि दो युवक कोचिंग के लंच और छुट्टी के समय सक्रिय रहते थे। संयुक्त कार्रवाई में 132.05 ग्राम अवैध स्मैक जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं।

द्वितीय कार्रवाई:- चित्तौडग़ढ़:उदयपुर –
100 किलोमीटर तक चला पीछा, 486 किलो डोडा चूरा बरामद
मध्यप्रदेश के जावद क्षेत्र से राजस्थान में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना पर एएनटीएफ ने जाल बिछाया। सफेद स्कॉर्पियो में तस्करी की सूचना मिलते ही पीछा शुरू हुआ। निंबाहेड़ा से उदयपुर के वल्लभनगर तक करीब 100 किलोमीटर पीछा चला। टायर फोडऩे के बाद भी तस्कर भागते रहे, लेकिन अंतत: इंडिया गांव के पास वाहन को पकड़ लिया गया। वाहन से 486 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ,जिसकी कीमत करीब 73 लाख रुपये बताई गई है।

होटल की आड़ में डोडा पोस्त तस्करी का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार

तृतीय कार्रवाई:- जालोर:राजसमंद-
दिवेर घाटी में नाकेबंदी,447 किलो डोडा चूरा जब्त। पूछताछ में सामने आया कि दिवेर घाटी को सुरक्षित मानकर तस्करी की जा रही थी। सूचना विकसित कर नाकेबंदी की गई। सफेद स्कॉर्पियो को रोकने पर तस्करों ने जानलेवा तरीके से वाहन भगाने की कोशिश की। एएनटीएफ टीम ने साहस दिखाते हुए टायर फोड़ दिए। लगातार पीछा कर वाहन को पकड़ा गया। 447 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ,जिसकी कीमत करीब 67 लाख रुपये है। अंधेरे का फायदा उठाकर फरार तस्करों की तलाश जारी है।

चतुर्थ कार्रवाई:- उदयपुर:ढाबे के तहखाने से नशे का बड़ा गोदाम ध्वस्त
उदयपुर-राजसमंद सडक़ पर एक ढाबे से थोक और खुदरा नशे की सप्लाई की सूचना पर जांच की गई। बोगस ग्राहक भेजकर पुष्टि होने के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई। ढाबे के तहखाने से 415 किलोग्राम डोडा चूरा और करीब 460 ग्राम अफीम बरामद हुई,जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।