जोधपुर के एक और खिलाड़ी का आईपीएल में चयन

  • शुभम गढ़वाल का आईपीएल में हुआ चयन
  • शुभम को राजस्थान रॉयल्स ने किया अनुबंध

जोधपुर, दुनिया भर में मशहूर सैंडस्टोन उगलने वाली सूर्यनगरी के नाम से विख्यात जोधपुर की धरती अब क्रिकेट के खिलाड़ी भी उगलने लगी है। इस शहर के लिए गर्व की बात है कि जोधपुर के रवि बिश्नोई के बाद अब शुभम गढ़वाल भी आईपीएल में खेलेगा। उसे राजस्थान रॉयल्स ने अनुबंधित किया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे शुभम को बुलाकर उसके कोच प्रद्युत और शाहरुख खान ने एक ऑलराउंडर के रूप में तराशा है।

जोधपुर के एक और खिलाड़ी का आईपीएल में चयन

आईपीएल खेलने के बाद अभी भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हुए रवि बिश्नोई जहां लेग स्पिन बॉलर है वहीं शुभम गढ़वाल बाएं हाथ का बल्लेबाज व गेंदबाज है। बल्लेबाजी में उसकी हिटिंग कैपेसिटी को देखते हुए उसे तैयारी कराई गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज का खास महत्व है। ऐसे बल्लेबाज गेंदबाज की लय बिगाड़ने के लिए पिच पर भेजा जाता है। शुभम का लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना है। इस बारे में शुभम गढ़वाल ने इस चयन श्रेय अपने कोच को दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्ष से कोच ने बहुत मेहनत की है,रोजाना 8-9 घण्टे ग्राउंड में ही बीतता रहा प्रेक्टिस में।

शुभम के कोच प्रद्युत ने कहा कि वह ऑल राउंडर है,बाएं हाथ का हीटर बल्लेबाज है पिछले 5-6वर्ष में हर जहां भी खेला अच्छा प्रदर्शन किया है। शुभम के परिवार में जश्न का माहौल है, इस चयन से परीजन बहुत खुश नजर आए। शुभम के पिता ने कहा कि हम तो इसे अच्छी पढ़ाई कर अच्छी सर्विस की तैयारी करवा रहे थे, यह पढ़ाई में भी अच्छा है। इसके कोचों ने मेहनत कर इसे इस लायक बनाया, इसकी मां का विशेष सहयोग था उसने कहा कि बेटे को जो ठीक लगे उसे करने दो। आज इसके चयन से पूरा परिवार खुश है। शुभम के दूसरे कोच शाहरुख खान ने बताया कि यह दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था हमने एकेडमी खोली और इसकी प्रतिभा को देख कर यह बुलाया और 5-6वर्ष के प्रशिक्षण के बाद आज परिणाम देखने को मिला।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews