पॉलीटेक्निक कॉलेज में रिक्त सीटो पर प्रवेश का एक और अवसर

अजमेर(डीडीन्यूज),पॉलीटेक्निक कॉलेज में रिक्त सीटो पर प्रवेश का एक और अवसर। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय,अजमेर तथा राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ब्यावर (कैम्प अजमेर) के प्रथम वर्ष तथा राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय,अजमेर के द्वितीय वर्ष (Lateral Entry) शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिये प्रवेश में रिक्त रही सीटों पर खुले प्रवेश के लिये प्रवेश एवं सूचना हेतु ऑफलाइन व ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ की जा रही है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुनील जैन ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक डिप्लोमा एडमिशन वेबसाइट https://www.dap2025.in पर जाकर रिक्त सीटों और प्रवेश की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय मूल दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों तथा 354/- रुपये नकद पंजीयन शुल्क के साथ उसी दिन महाविद्यालय में जमा करा सकते हैं।

प्रवेश के लिये दस्तावेज
प्रवेश प्रक्रिया में व्यक्तिगत काउन्सलिंग के लिये मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होना आवश्यक है।

-10 वीं/12वीं की अंकतालिका की मूल अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र।

-आईटीआई (यदि लागू हो) की मूल अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र।

-जाति प्रमाण पत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज कलर फोटो,प्रवेश शुल्क की मूल रसीद।

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ प्रथम चरण ऑनलाइन आवेदन तिथि

1 से 3 सितंबर,महाविद्यालय में मूल दस्तावेज एवं फीस रसीद सग्रह 04 सितंबर।

द्वितीय चरण-ऑनलाइन आवेदन तिथि
10 से 14 सितंबर,महाविद्यालय में मूल दस्तावेज एवं रसीद सग्रह 15 सितंबर।