Doordrishti News Logo

लारेंस गैंग का एक और गुर्गा पकड़ा गया,प्लॉट खाली कराने को लेकर दे रहा था धमकियां

  • पहले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था
  • 007 रिस्की गैंग से फैला रहा दहशत

जोधपुर,शहर की राजीव गांधी नगर पुलिस ने लारेंस गैंग के एक और गुर्गे को पकड़ा है। पहले तीन आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, कुछ और की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने चौखा गांव में एक व्यक्ति के घर के बाहर रिस्की गैंग 007 लिखा था।
एसीपी प्रेम धणदे ने बताया कि घटना में 19 नवंबर को नयापुरा चौखा के रहने वाले जेठूसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि 18 नवंबर को उसके घर के बाहर किन्हीं शरारती तत्वों ने 007 रिस्की गैंग का होना बताकर काले रंग से लिख दिया और प्लॉट खाली करने के धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें- मंदिर में सेवा करने गई,लौटी तो ताले टूटे मिले,दो किलो चांदी व 40 हजार पार

एसीपी प्रेम धणदे ने बताया कि प्रकरण में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया था। पुलिस ने आज एक और आरोपी रूपनगर नाथड़ाऊ चामूं निवासी प्रतापसिंह पुत्र विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी लारेंस गैंग का गुर्गा है। जो लोगों में 007 रिस्की गैंग से दहशत फैला रहा था। इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने के साथ तलाश जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews