नेक्सा ऐवरग्रीन कंपनी के खिलाफ एक और ठगी का केस दर्ज
- निवेशकों से 54 लाख ठगे
- अब तक तीन प्रकरण आए सामने
- पार्ट टाइम जॉब और निवेश के नाम पर हुई ठगी
जोधपुर,संजीवनी और आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के बाद निवेशकों को मोटा फायदा पहुंचाने के नाम पर ठगी करने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी पर जोधपुर के तीन थाना क्षेत्रों में लाखों की ठगी के मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले सीकर जिले में 20 हजार से भी ज्यादा निवेशकों ने करीब 1 हजार करोड़ रुपए निवेश करवाए। बाद में एक के बाद एक कंपनी के प्रतिनिधि रुपए लेकर भूमिगत हो गए। आशंका यह जताई जा रही है कि दूसरे राज्यों में भी इस कंपनी ने लोगों को ठगा है।
जोधपुर में भी जिला पूर्व के तीन थानों में तीन परिवादियों ने मामले दर्ज करवाए हैं। करवड़ थाना पुलिस ने 24 जनवरी को नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ दर्ज होना बताया। जिसमें परिवादी लाइब्रेरियन जयपुर निवासी अनिल कुमार ने टुकड़ों-टुकड़ों में कुल 11 लाख रुपए निवेश किए। पुलिस के अधिकारी यह बात तो मान रहे हैं कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में निवेश के नाम पर कई पुलिसकर्मियों के साथ भी ठगी हुई है, लेकिन ऐसे कितने पुलिसकर्मी है। यह आंकड़ा सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें-खिली धूप से पारा 30 डिग्री पार
करवड़ थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि एक और प्रकरण अब करवड़ निवासी शक्तिसिंह पुत्र अशोक सिंह की तरफ से दर्ज करवाया गया है। इसमें कई लोगों से 54 लाख की ठगी का आरोप नेक्सा ऐवरग्रीन कंपनी पर लगाया गया है। कंपनी ने निवेश एवं पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी की है। इस परिवादी के साथ में काफी लोग शामिल है जिनके साथ यह ठगी हुई है।
कई जिलों में खोले कार्यालय,झांसे में लेने के लिए टीम बनाई
बताया जाता है कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी ने लोगों में अपना विश्वास बनाए रखने के लिए कई जगह पर मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित करवाई। इसमें लोगों को कंपनी में निवेश के नाम पर झांसे में लिया। इतना ही नहीं सीकर,झुंझुंनूं,जयपुर और अजमेर सहित कई जगहों पर अपने ऑफिस भी खोले। ज्यादा से ज्यादा लोगों को झांसे में लेने के लिए कई जिलों में एजेंटों की भी टीम तैयार की।
करवड़ में दो मामले दर्ज, पुलिस जांच कर रही है
नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी के तीन प्रकरण दर्ज हुए हैं। दो मामले करवड़ थाने में हैं। जबकि तीसरा मामला एयरपोर्ट थाने में दर्ज हो रखा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews