another-case-of-water-theft-from-pipeline-registered

पाइप लाइन से पानी चोरी का एक और केस दर्ज

जोधपुर,शहर के निकट झंवर हलके में पानी चोरी के केस सामने आ रहे हैं। ग्रामीण पानी की लाइन को तोड़ कर पानी चुरा रहे हैं। दो दिन पहले ही एक केस दर्ज हुआ था। अब फिर एक केस दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें- हत्या के आरोपियों से चाकू और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद

झंवर पुलिस के अनुसार जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नरेन्द्रपाल सिंह नायक ने रिपोर्ट दी है। इनके अनुसार 1 मार्च को चैकिंग के समय झंवर क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करके झंवर निवासी देवाराम पुत्र विरदाराम, सुजाराम पुत्र सांवलराम,मानाराम पुत्र सांवलराम,हेमाराम पुत्र विरादराम, नारायण राम पुत्र लादूराम आदि पानी की चोरी करते पाये गए है। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews