अजीत कॉलोनी के श्रीकेसरिया कुंन्थूनाथ मंदिर तीर्थ का वार्षिक पाटोत्सव सम्पन्न

जोधपुर,अजीत कॉलोनी रातानाडा स्थित श्रीकेसरिया कुंन्थूनाथ 28 अखंड ज्योति मंदिर तीर्थ का वार्षिक पाटोत्सव चतुर्विद संघ की उपस्थिति में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया कि संत ललितप्रभ सागर, नीती सूरी समुदाय कि साध्वी सिद्धांत गुणाश्री एवं सागर समुदाय की साध्वी हित दर्शनाश्री के पावन सानिध्य में मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया गया।

तीर्थ अध्यक्ष राज रूपचंद मेहता ने बताया की कुंन्थूनाथ भगवान के गगनचुंबी जयकारों के साथ मूलचंद, महावीर चंद एवं महेश हूंडिया ने ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व देवी देवताओं का आह्वान राहुल, नमिता एवं वान्या मेहता ने किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध जैन भजन गायिका मोनिका जैन द्वारा गाए गए भजनों ने उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इससे पूर्व ध्वजा का वरघोड़ा शाही लवाजमे एवं बैंड बाजों के साथ बाल निकेतन स्कूल के सामने स्थित महेश भवन से मंदिर पहुंचा। जहां पर संघ द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया। इस अवसर पर संबोधि धाम से कार्यक्रम में संत ललितप्रभ सागर ने इस मंदिर से जुड़ी अपनी आस्था एवं तीर्थ की महिमा को प्रतिपादित करते हुए इसे पावन एवं पवित्र तीर्थ स्थल बताया। कार्यक्रम में नरपत सिंह, डॉ विजय मेहता, जवरीलाल सालेचा, विमला मेहता, संजू मोहनोत, रिचा, मृदुल मेहता,राजेंद्र,आभा, मनाली धारीवाल, महीपत मेहता, दिनेश, ललित,लाभचंद पोरवाल सहित तीर्थ पदाधिकारी एवं भक्तजन उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews