65 वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल व हॉकी छात्रा वर्ग की टीमो की घोषणा
जोधपुर, श्रीहनुमंत चौपासनी स्कूल में 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उपरांत 65 वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल व हॉकी खेल कूद प्रतियोगिता में 14 वर्ष छात्रा वर्ग जोधपुर की दोनों टीमों की घोषणा की गई।
हैंडबॉल 14 छात्रा वर्ग की टीम
जोधपुर जिले की टीम में अचरोल इंटरनेशनल स्कूल जयपुर के लिए और 14 वर्ष छात्रा वर्ग जोधपुर जिले की हॉकी टीम का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आर्यनगर,एनइवी विस्तार नगर,अलवर के लिए रवाना किया गया।
हैंडबॉल की टीम
ममता, तुलसी, किरण, ममता, पुष्प, किरण, सरोज, कृष्णा, स्वीटी, प्रियंका, विमल, अनीता ओर दलाधिपति सुमेर सिंह राठौड़, दल प्रभारी श्याम सिंह राठौड़, प्रशिक्षक भगवान सिंह राठौड़, पूजा राठौड़।
हॉकी टीम
तनुश्री, कल्पना,रानी,सोनाक्षी विनोद, निशा,मानसी,कमलेश,सीमादत, मोनिका,मनीषा,पूजा,मोनिका, निशा कोमल,अंजलि, दलधिपति छतरसिंह, दलप्रभारी पूनम, प्रशिक्षक मनोहर सिंह,गोवर्धन सिंह।
इस अवसर पर कर्नल एमएस बीणा एवं संयोजक प्रधानाचार्य नीलकमल सिंह व नाथू सिंह ने टीमों को शुभकामनाएं दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews