संगरिया में ठाकुरजी मंदिर में अन्नकूट का आयोजन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),संगरिया में ठाकुरजी मंदिर में अन्नकूट का आयोजन। संगरिया के पटेल नगर, धर्मकांटा स्थित ठाकुरजी के मंदिर में मंगलवार को छप्पन भोग का आयोजन किया गया।

इस दौरान मंदिर की आकर्षक साज सज्जा की गई। अन्नकूट के दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। ठाकुरजी को अन्नूकूट का भोग लगाकर आरती की गई। इसके बाद मंदिर में आने वाले भक्तों में अन्नकूट की प्रसादी का वितरण किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने सैनिकों व आश्रितों के लिए सहायता राशि में की बढ़ोतरी

ठाकुरजी मंदिर अन्नकूट के आयोजन में रामकिशोर,अयोध्या, ओम,संतोष,किशन गोपाल,मधु, राजेश,सुनीता,बाली बाई,नवीन,ऊषा व सुरेन्द्र कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Related posts: