दरियावजी मंदिर में लगाया अन्नकूट का भोग
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दरियावजी मंदिर में लगाया अन्नकूट का भोग।शहर के घासमंडी स्थित नागौरी अरोड़ा खत्री समाज के दरियावजी मंदिर में वरुण भगवान व रघुनाथ को अन्नकूट का भोग लगाया गया।
समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने बताया की कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्यों सहित समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभी भक्तों को कच्ची प्रसादी वितरित की गई। आरती के बाद समाज के लोगो में प्रसादी का वितरण किया गया।
