अज्ञात वाहन ने ली अधेड़ की जान

जोधपुर,अज्ञात वाहन ने ली अधेड़ की जान। गुजरावास के पास में दो दिन पहले बाइक सवार को अज्ञात वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में एक अधेड़ घायल हो गया। जिसकी उपचार के बीच अस्पताल में मौत हो गई। उसके पुत्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – फायरिंग के तीन आरोपी पकड़े, छह अन्य की तलाश

झालामंड हाल गुजरावास बनाड़ निवासी माधुराम मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता देवाराम मेघवाल 17 जून को बाइक लेकर गुजरावास गांव की सरहद से निकल रहे थे। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उनकी कल मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।