अज्ञात शख्स ने निकाले क्रेडिट कार्ड से 2.25 लाख केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),अज्ञात शख्स ने निकाले क्रेडिट कार्ड से 2.25 लाख केस दर्ज। शहर के हनुमान नगर झालामंड क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के क्रेडिट कार्ड से अंजान शख्स ने 2.25 लाख रुपए निकाल लिए। साल भर पहले की इस घटना के बारे में कुड़ी पुलिस ने अब परिवाद पर केस दर्ज किया है। जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – चलते ट्रक में लगी आग,महिला सबइंस्पेक्टर ने दिखाई बहादुरी
कुड़ी पुलिस ने बताया कि झालामंड स्थित हनुमान नगर निवासी राम निवास पुत्र श्यामसिंह गुर्जर ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 19 फरवरी 24 को अज्ञात शख्स ने उसके क्रेडिट कार्ड से 2.25 लाख रुपए निकाल लिए। कोर्ट से मिले इस्तगासे पर पुलिस ने अब धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।