घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला को कार चालक ने कुचला,मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला को कार चालक ने कुचला,मौत। शहर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के बकरामंडी में घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला को कार चालक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पुत्र की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इसे पढ़ने के लिए इस लाइन को क्लिक कीजिए – श्रीमाली ब्राह्मण समाज का श्लील गाली गायन 15 को
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि रामदेव नगर डालीबाई का मंदिर हाल राधा भील बस्ती बकरा मंडी के सामने रहने वाले नारायण पुत्र समरथा भील ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शाम के समय राधा भील बस्ती में घर के बाहर बैठी उसकी मां चांदनी को एक कार चालक ने अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में उसकी मां चांदनी बुरी तरह घायल हो गई। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया,मगर मौत हो गई। कार चालक की पहचान सुंदर भील के रूप में की गई है। पुलिस ने कार को जब्त किया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।
प्रत्येक समाचार को जल्दी पढ़ने के लिए घंटी के निशान पर क्लिक कीजिए।