मसूरिया बाबा मंदिर आया वृद्ध जातरू लापता
जोधपुर,मसूरिया बाबा मंदिर आया वृद्ध जातरू लापता।शहर के मसूरिया बाबा मेले में इन दिनों जातरूओं की संख्या बढ़ रही है। बाहरी जातरू रास्ते के जानकार नहीं होने से राह भटक रहे हैं। एक बुजुर्ग जातरू सोमवार को लापता हो गया। वह चितौडग़ढ़ से यहां आया था। उसके बारे में अब देवनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल सप्ताह आयोजित
देवनगर पुलिस ने बताया कि चित्तौडगढ़ के डूंगरा स्थित रामेश्वर पुत्र भगवान मीणा की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसका रिश्तेदार 74 साल का रामा पुत्र शंकर बाबा रामदेव के मेले में साथ आया था। इन लोगों को रामदेवरा जाना था। सोमवार को यह लोग मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर स्थल पर पहुंचे थे। जहां बाद में रामा लापता हो गए। काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिले। देवनगर पुलिस अब बुजुर्ग की तलाश में जुटी है।